बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Murali Vijay
Written By
Last Modified: कोलंबो , मंगलवार, 4 अगस्त 2015 (23:44 IST)

मुरली विजय बोले, बल्लेबाजों पर दबाव नहीं

मुरली विजय बोले, बल्लेबाजों पर दबाव नहीं - Murali Vijay
कोलंबो। पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की विराट कोहली की रणनीति का मतलब है कि छह विशेषज्ञ बल्लेबाज कोई ढिलाई नहीं बरत सकते लेकिन सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा कि अगले हफ्ते से टीम जब टेस्ट श्रृंखला में श्रीलंका का सामना करेगी तो उस पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा।
विजय ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 150 रन की पारी खेली थी और यह सलामी बल्लेबाज टीम में अपनी जगह पक्की करने को लेकर बेताब है।
 
कोहली की पांच गेंदबाजी की रणनीति के कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव के बारे में पूछने पर विजय ने कहा, यह अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं है। असल में यह हमारी भूमिका है और अगर हमारे में से कोई एक भी चलता है तो यह टीम के लिए अच्छा होगा और अधिकांश समय हम बेहतर स्थिति में पहुंचने में सफल रहेंगे। इसलिए यह अच्छी चुनौती है। 
 
उन्होंने कहा, यह अच्छी जिम्मेदारी है कि मैदान पर उतरो और बल्लेबाजी करो और यह अच्छी चीज है। अगर आप टेस्ट मैच में दबदबा बनाना चाहते हो तो आपको टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आपके पास रणनीति होनी चाहिए और इसकी के अनुसार काम करना चाहिए। 
 
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 173 रन की पारी खेली थी और लोकेश राहुल भी सलामी बल्लेबाज के रूप में अंतिम एकादश में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे हैं। 
 
विजय ने हालांकि कहा कि इससे वह परेशान नहीं हैं। विजय ने कहा, यह (शीर्ष क्रम में प्रतिस्पर्धा) सभी के लिए अधिक चुनौती पेश करेगा जिससे कि वे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कमर कसें और टीम के लिए योगदान दें। 
 
विजय ने कहा कि अपने प्रदर्शन में अधिक से अधिक निरंतरता लाएं और यह अच्छी चुनौती होगा। टीम में ऐसा होना अच्छा होता है। दोनों टीमें काफी युवा हैं और विजय ने उम्मीद जताई कि 12 अगस्त से शुरू हो रही श्रृंखला काफी रोमांचक होगी।
 
उन्होंने कहा, काफी युवा खिलाड़ी हैं, जैसे कि एंजेलो मैथ्यूज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लाहिरू थिरिमाने भी हैं, टीम में काफी प्रतिभा है और यह हमारे लिए कड़ी श्रृंखला होगी। हम भी युवा खिलाड़ियों का समूह हैं और यह चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होगी। 
 
दूसरे टेस्ट के बाद कुमार संगकारा के संन्यास के बाद श्रीलंका की टीम अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों के बिना होगी क्योंकि महेला जयवर्धने पहले कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और विजय का मानना है कि इस मामले में भारत का पलड़ा भारी है। भारतीय टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली की अगुआई में बदलाव के दौर से गुजर रहा है और विजय को युवा टीम से काफी उम्मीदें हैं।
 
उन्होंने कहा, हम लोग दो सत्र से विदेशों में खेल रहे हैं। हम पहली बार उप महाद्वीप में खेलेंगे और इसके बाद घरेलू श्रृंखला होगी। यह टीम और प्रत्येक व्यक्तिगत खिलाड़ी के लिए रोमांचक समय है क्योंकि यहां हमारी परीक्षा होगी और कुल मिलाकर श्रृंखला चुनौतीपूर्ण होगी। (भाषा)