गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MS Dhoni, Chennai super kings, Indian captain, Jason Holder
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मई 2015 (17:43 IST)

मैंने धोनी से बहुत कुछ सीखा : होल्डर

मैंने धोनी से बहुत कुछ सीखा : होल्डर - MS Dhoni, Chennai super kings, Indian captain, Jason Holder
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की वनडे टीम के युवा कप्तान जैसन होल्डर को लगता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ बिताए गए दिनों में उन्हें किसी और से नहीं बल्कि भारत के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से नेतृत्व कौशल के गुर सीखने को मिले थे।
होल्डर ने बताया कि धोनी प्रभावशाली व्यक्ति हैं। सही मायनों में वह लीडर हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए मुझे यह अहसास हुआ था। कप्तान के रूप में मैं प्रेरणा के लिए मैं हमेशा धोनी की नेतृत्वक्षमता के गुणों पर गौर करता हूं।
 
कैरेबियाई कप्तान से पूछा गया कि वह धोनी के किन गुणों को अपनी कप्तानी में समाहित करना चाहेंगे, उन्होंने कहा कि धोनी जिस तरह से दबाव से निपटते हैं वह बेजोड़ हैं।
 
यही वजह है कि विभिन्न देशों के खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने इतना कुछ हासिल किया। उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है। वेस्टइंडीज ने अभी तीनों प्रारूप में अलग अलग-कप्तान नियुक्त किए हैं। होल्डर उनमें से एक हैं। रिकॉर्ड के लिए बता दें कि वह 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेले थे लेकिन वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाए।
 
होल्डर ने स्वदेश में बैठकर आईपीएल का लुत्फ उठाया और उन्हें खुशी है कि इस दौरान वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने में सफल रहे। 
 
होल्डर को पिछले साल वेस्टइंडीज के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के दौरान वनडे टीम का कप्तान बनाया गया। उन्हें ड्वेन ब्रावो की जगह कमान सौंपी गई। उन्होंने कहा कि वह कभी दबाव में या ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी से परेशान नहीं हुए।
 
उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कप्तान के रूप में मेरे पहले दौरे में मेरा काम प्रत्येक खिलाड़ी का आकलन करना था। हमें कुछ ठोस रणनीति बनाने की जरूरत थी। मुझे यह समझने की जरूरत थी कि टीम के रूप में कुछ खास परिस्थितियों में हम कैसी प्रतिक्रिया करते हैं। मैं अंडर-23 टीम का कप्तान था और मेरे सामने जो परिस्थितियां थी वह चुनौतीपूर्ण थी।
 
होल्डर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की तरफ से खेलेंगे लेकिन उनका पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जून से शुरू होने वाली घरेलू श्रृंखला पर टिका है। इस ऑलराउंडर ने कहा कि अभी मेरा पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला पर है। इसके बाद मैं सीपीएल के बारे में विचार करूंगा।(भाषा)