बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MRF, Academy, Australia, Chennai, Cricketers
Written By
Last Modified: मेलबर्न , शुक्रवार, 29 मई 2015 (13:53 IST)

अब इस रूप में नजर आएंगे मैक्ग्रा

अब इस रूप में नजर आएंगे मैक्ग्रा - MRF, Academy, Australia, Chennai, Cricketers
मेलबर्न। अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा अगले महीने अपने भारतीय दौरे के दौरान चेन्नई स्थित एमआरएफ अकादमी में युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। मैकग्रा ने 2012 में डेनिस लिली से एमआरएफ पेस फाउंडेशन के कोचिंग निदेशक का पद संभाला था।
वह ऑस्ट्रेलिया के नेशनल क्रिकेट सेंटर (एनसीसी) से जुड़े खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे जो जून के शुरू में चेन्नई दौरे पर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन कोच जान डेविसन शिविर के पहले चरण के लिए रविवार को बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों का ग्रुप लेकर भारत आएंगे।
 
इसके बाद दूसरे चरण में चार उदीयमान तेज गेंदबाज और एनसीसी के मुख्य कोच ट्राय कूली उनके साथ जुड़ेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और एमआरएफ के बीच पारस्परिक व्यवस्था के तहत ये खिलाड़ी भारत दौरे पर आएंगे।
 
इसके बाद भारत के दो उदीयमान तेज गेंदबाज और कोच अगले महीने के आखिर में एनसीसी में जाएंगे। कूली का मानना है कि इस दौरे से युवा खिलाड़ियों के कौशल में निखार आएगा और इससे उन्हें काफी अनुभव भी मिलेगा। 
 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमारे साथ जा रहे युवा तेज गेंदबाजों को ग्लेन मैकग्रा से गुर सीखने का शानदार मौका मिलेगा। यह पहला अवसर है जबकि हम साथ में स्पिनरों को भी ले जा रहे हैं और वे भारतीय परिस्थितियों में खुद को परखने के लिए उत्साहित हैं।
 
जो खिलाड़ी इस दौरे पर आएंगे उनमें ऑस्ट्रेलिया ए के बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट, तेज गेंदबाज एंड्रयू फेकेटे, युवा स्पिनर जोंटी पैटिसन, रिली आयर, मिच स्वीपसन, ऑलराउंडर एस्टन टर्नर और बल्लेबाज केल्विन स्मिथ शामिल हैं।
 
एमआरएफ का यह कार्यक्रम एक से 17 जून तक चलेगा। इसके अलावा खिलाड़ी एक दो दिवसीय मैच में हिस्सा लेंगे जिनमें केवल स्पिनर हिस्सा लेंगे। इसके अलावा तीन एकदिवसीय मैच भी खेले जाएंगे जिसमें तेज और स्पिन दोनों तरह के गेंदबाज शिरकत करेंगे।(भाषा)