मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Monty Panesar, Australia cricket team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (17:37 IST)

भारत दौरे पर मोंटी पनेसर होंगे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी सलाहकार

भारत दौरे पर मोंटी पनेसर होंगे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी सलाहकार - Monty Panesar, Australia cricket team
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले महीने के भारत दौरे में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता है और उसने अब अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम देने के लिए इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर को स्पिन गेंदबाजी का सलाहकार नियुक्त किया है। 

सिडनी में क्लब क्रिकेटर के रूप में खेल रहे 34 वर्षीय पनेसर को 2012-13 में इंग्लैंड की भारत में खेली गई श्रृंखला में यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका के कारण चुना गया है। पनेसर ने तब तीन टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए थे। 
 
ऑस्ट्रेलिया में मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पनेसर इस सप्ताह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दौरा करेंगे और वहां बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफे के अलावा सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ के साथ काम करेंगे। 
 
पनेसर की नियुक्ति क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई परफॉरमेंस मैनेजर पैट होवार्ड के कहने पर की गई  है ताकि भारतीय स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा से मिलने वाली चुनौती से पार पाया जा सके। अश्विन और जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में पांच मैचों में मिलकर 54 विकेट लिए थे। 
 
'द ऑस्ट्रेलियन' के अनुसार, होवार्ड ने का कहना है कि भारत में खेलने को लेकर टीम की तैयारियों के शुरुआत में मोंटी का जुड़ना अच्छा है। हम चाहते हैं कि बल्लेबाज इस बारे में सोचें कि गेंदबाज क्या करने की कोशिश करेगा और इसमें मोंटी उनकी मदद करेंगे। इसके अलावा वे गेंदबाजों की भी मदद करेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
वायरल हुआ आमिर खान का सेक्स टेप