शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Hafeez
Written By
Last Modified: कराची , बुधवार, 1 जुलाई 2015 (20:02 IST)

मोहम्मद हफीज को मिला वीजा

मोहम्मद हफीज को मिला वीजा - Mohammad Hafeez
कराची। पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने वीजा जारी कर दिया है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से गेंदबाजी आकलन परीक्षण के लिए 14 दिन की समय सीमा को बढ़ाने की मांग कर सकता है।
 
हफीज को गेंदबाजी आकलन परीक्षण के लिए मंगलवार को कोलंबो से चेन्नई जाना था लेकिन समय पर वीजा नहीं मिलने के कारण इस यात्रा को रद्द कर दिया गया।
 
पीसीबी अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने आज हमें बताया कि उन्‍हें कोलंबो में वीजा मिल गया है। हम आईसीसी के संपर्क में हैं जिससे कि उनके गेंदबाजी आकलन परीक्षण के लिए नई तारीख पर फैसला किया जा सके क्योंकि तीसरा टेस्ट तीन जुलाई से शुरू होगा और हफीज को इस मैच में खेलने की जरूरत पड़ सकती है। 
 
अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने परीक्षण के लिए चेन्नई को चुना क्योंकि यह आईसीसी से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक प्रयोगशाला है और साथ ही कोलंबो से हफीज की यात्रा समय भी काफी कम हो जाता।
 
अधिकारी ने कहा, इसके अलावा हफीज भी सहज थे क्योंकि पहले भी उन्‍होंने वहां गेंदबाजी परीक्षण में हिस्सा लिया है। 
 
पीसीबी हफीज के गैरकानूनी गेंदबाजी एक्शन का आकलन आईसीसी से मान्यता प्राप्त केंद्र में कराने के लिए समय सीमा को तीसरे टेस्ट के बाद तक बढ़ाने के लिए आईसीसी से आग्रह करने पर विचार कर रहा है। 
 
ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले बल्लेबाजी ऑलराउंडर हफीज की गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए मैच अधिकारियों ने एक साल के अंदर दूसरी बार शिकायत की थी।
 
आईसीसी नियमों के तहत हफीज को 14 दिन के भीतर गेंदबाजी आकलन परीक्षण कराना होगा और इस दौरान वे गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। उन्होंने इसी आधार पर सोमवार को कोलंबो में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी की थी। लेकिन अगर वे परीक्षण में विफल रहते हैं तो फिर उन पर 12 महीने तक गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लग सकता है। (भाषा)