गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Hafeez
Written By
Last Updated :दुबई , रविवार, 19 अक्टूबर 2014 (22:48 IST)

गेंदबाजी एक्शन को लेकर हफीज चिंतित नहीं

गेंदबाजी एक्शन को लेकर हफीज चिंतित नहीं - Mohammad Hafeez
दुबई। पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन की पिछले महीने चैंपियन्स लीग टी20 में रिपोर्ट गई थी लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में उनके एक्शन को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। 
हफीज ने कहा, मैं गेंदबाजी एक्शन के बारे में नहीं सोच रहा हूं। जब मुझे चेतावनी दी गई तो मैंने अगले मैच में गेंदबाजी की और तब कोई परेशानी नहीं हुई। इसके अलावा मैंने सकलैन मुश्ताक की देखरेख में लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भी अपने एक्शन की समीक्षा की और नियमों के अनुसार यह सही है। 
 
पाकिस्तानी टीम में हफीज को बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है और वह पारी का आगाज कर सकते हैं लेकिन संदिग्ध एक्शन के कारण बाहर चल रहे स्टार ऑफ स्पिनर सईद अजमल की अनुपस्थिति में हफीज को भी गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है। हफीज ने कहा, मैंने अपने एक्शन में कोई बदलाव नहीं किया है और मुझे अपने एक्शन पर पूरा भरोसा है। (भाषा)