गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad azharuddin, Navjot singh sidhhu, abuse
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जुलाई 2015 (15:48 IST)

जब मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सिद्धू को दी गाली

जब मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सिद्धू को दी गाली - Mohammad azharuddin, Navjot singh sidhhu, abuse
मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में नवजोत सिंह सिद्धू कई सालों तक खेले। लेकिन एक विदेशी दौरे में सिद्धू अजहरूद्दीन पर बौखला गए और दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश आ गए। आखिर ऐसा क्या हुआ इन दोनों के बीच में? आइए जानते हैं। 
ये बात 1996 की है जब भारतीय टीम इंग्लैंड में सीरीज खेलने के लिए गई थी। सिद्धू के मुताबिक जब वह इंग्लैंड के दौरे पर थे तो अजहरुद्दीन उनसे बड़े गलत लहजे में बात करते थे। उन्हें बात-बात पर गाली देते थे।
 
जिससे नाराज होकर उन्होंने आखिर भारतीय टीम छोड़ने का मन बन लिया और वे दौरे को बीच में ही छोड़कर वापस आ गए। दरअसल जब सिद्धू एका एक दौरा छोड़कर स्वदेश लौट आए तो किसी को सही कारण का पता नहीं लग पा रहा था कि आखिर उन्होंने यह किया तो क्यों किया?
 
इसके बाद मोहिंदर अमरनाथ के साथ बातचीत में सिद्धू ने असलियत बताई। सिद्धू ने बताया कि जब अजहरुद्दीन उन्हें गाली देकर बुलाते तो उन्हें बहुत बुरा लगता। मैंने एक दिन सोचा कि क्या मैं यहां कप्तान की गालियां सुनने के लिए आया हूं।
 
और मैंने निश्चित कर लिया कि मैं क्रिकेट ही छोड़ दूंगा। सिद्धू की इस बात को सुनकर मोहिंदर अमरनाथ खूब हंसे और उन्हें बताया कि जिस अल्फाज का इस्तेमाल अजहरुद्दीन तुम्हारे लिए करते थे। दरअसल वह अल्फाज तो हैदराबाद में कॉमन है।
 
हैदराबाद में उम्र में बड़े लोग यह बोलकर अपने से छोटों के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं। हां ये बात और है कि उस अल्फाज को उत्तर भारत में गाली के रूप में देखा जाता है। हैदराबाद में तो महिलाएं भी ऐसे अल्फाज इस्तेमाल करती हैं।
 
अमरनाथ ने अपना हैदराबाद का अनुभव साझा करते हुए सिद्धू को बताया कि जब वह एक बार हैदराबाद किसी टीम चयन के सिलसिले में गए थे तो उन्होंने देखा कि चयनकर्ता भी उन्हीं अल्फाजों में बात कर रहे थे। अमरनाथ और सिद्धू के बीच इस संबंध में हुई बातों के बारे में पूर्व बीसीसीआई सचिव जे वाय लेले ने अपनी ऑटोबायोग्राफी मेमोयर्स ऑफ क्रिकेटर एडमिनिस्ट्रेटर में लिखा है। अमरनाथ के सिद्धू को समझाने के बाद दोनों क्रिकेटरों के बीच गलतफहमी खत्म हुई और कुछ दिनों बाद वे दोनों एक साथ फिर से खेलते नजर आए।