मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Amir
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 24 नवंबर 2014 (23:19 IST)

अभी नहीं होगी आमिर की क्रिकेट में वापसी

अभी नहीं होगी आमिर की क्रिकेट में वापसी - Mohammad Amir
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की खेल में जल्द वापसी के अनुरोध की बात को स्वीकार करते हुए आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन ने सोमवार को यहां कहा कि उन्होंने इस मामले पर ध्यान दिया है, लेकिन इसको सुलझाने में कुछ समय लग सकता है।
 
रिचर्डसन ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का हमें आमिर के मामले में पत्र मिल चुका है लेकिन इस मामले में एक प्रक्रिया होती है जिससे गुजरना जरूरी होता है। उन्होंने आज एक समारोह के इतर सवाल के जवाब में कहा, खिलाड़ी के साथ साक्षात्कार किया जाना जरूरी होता है ताकि उसकी मानसिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके कि उसने कितना विकास किया है। 
 
रिचर्डसन ने कहा, वहीं से चीजे शुरू होंगीं इसलिए यह आसान प्रक्रिया नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने आईसीसी को पत्र लिखकर आमिर के विश्व कप 2015 से पहले घरेलू क्रिकेट के लिए जल्द वापसी की मांग की थी।
 
गौरतलब है कि आईसीसी ने 22 साल के आमिर और उसके साथ सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ पर 2010 में इंग्लैंड दौरे पर स्पाट फिक्सिंग मामले में पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
 
आईसीसी ने हाल ही में भ्रष्टाचाररोधी नियमों में थोड़ा परिवर्तन किया है जिसमें प्रतिबंध किए गए खिलाड़ी की समय सीमा समाप्त होने से पहले घरेलू क्रिकेट से वापसी कराने का प्रावधान है। (भाषा)