गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitali raz, indian player, completes 5000 runs
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जुलाई 2015 (18:52 IST)

मिताली की कप्तानी पारी से भारत की जोरदार जीत

मिताली की कप्तानी पारी से भारत की जोरदार जीत - Mitali raz, indian player, completes 5000 runs
बेंगलुरु। मिताली राज की कप्तानी पारी और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से  भारतीय महिला टीम ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां न्यूजीलैंड को 34 गेंद शेष  रहते हुए आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की।
भारतीय बल्लेबाजों ने सही समय पर अपनी फॉर्म दिखाई और न्यूजीलैंड के मजबूत स्कोर को साधारण साबित करने  में कसर नहीं छोड़ी। मिताली ने 88 गेंदों पर दस चौकों की मदद से नाबाद 81 रन बनाए और इस बीच  एकदिवसीय मैचों में 5000 रन भी पूरे किए।
 
इंग्लैंड की चालरेट एडवर्डस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज हैं।  मिताली ने स्मृति (66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों  पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन की तूफानी पारी खेली।
 
जिससे भारत ने 221 रन का लक्ष्य 44.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस  जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 220 रन बनाए थे।
 
उसकी पारी का आकर्षण सोफी डिवाइन के 89 रन रहे जिसके लिए उन्होंने 102 गेंद खेली तथा दस चौके और  तीन छक्के लगाए। एमी सैटरवेट ने 43 और कप्तान सूजी बेट्स ने 27 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से  बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 25 रन देकर तीन और एन निरंजना ने 35 रन के एवज में तीन  विकेट लिए।
 
मिताली इस मैच से पहले रन बनाने के लिए जूझ रही थी जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ रहा था लेकिन  आज उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया। मिताली ने तिरूष कामिनी (31) ने आउट होने के बाद क्रीज पर कदम  रखा।
 
कामिनी ने स्मृति के साथ पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़ने के बाद डीप मिडविकेट पर आसान कैच थमाया।  मिताली ने क्रीज पर कदम जमाने के लिए थोड़ा समय लिया और अपने खूबसूरत ड्राइव और फ्लिक से स्टेडियम में  मौजूद चंद दर्शकों को रोमांचित किया।
 
स्मृति ने भी उनसे प्रेरणा लेकर कुछ अच्छे शॉट लगाए जिससे भारत ने इस श्रृंखला में पहली शतकीय साझेदारी पूरी  की। स्मृति के आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अच्छा नजारा पेश किया।
 
इससे पहले सूजी बेट्स ने आठ मैचों के बाद पहली बार टॉस जीता लेकिन न्यूजीलैंड ने शुरू में ही राचेल प्रीस्ट  (दो) का विकेट गंवा दिया। सैटरवेट और बेट्स ने दूसरे विकेट के लिये 62 रन जोड़कर स्थिति संभाली।
 
ये दोनों बल्लेबाज हालाकि दस रन के अंदर आउट हो गए। पूनम यादव ने बेट्स को प्वाइंट पर कैच कराया सैटरवेट  को हरमनप्रीत (23 रन देकर दो विकेट) ने बोल्ड किया। डेवाइन ने हालांकि आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन  भारतीय स्पिनर अन्य बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखने में सफल रही।(भाषा)