शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitali raz, indian player, completes 5000 runs
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जुलाई 2015 (18:47 IST)

इस भारतीय बल्लेबाज ने पूरे किए 5 हजार रन

इस भारतीय बल्लेबाज ने पूरे किए 5 हजार रन - Mitali raz, indian player, completes 5000 runs
बेंगलुरु। भारतीय कप्तान मिताली राज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाली दुनिया की  दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में अपनी नाबाद 81 रन  की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। 
उनसे पहले इंग्लैंड की चालरेट एडवर्डस ने महिला वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए थे। मिताली ने 144वीं  पारी में यह उपलब्धि हासिल की जबकि एडवर्ड्स ने 156वीं पारी में 5000 रन पूरे किए थे। एडवर्ड्स के नाम  पर 185 मैचों में 5812 रन दर्ज हैं जिसमें नौ शतक और 45 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका औसत 38.49 है। 
 
आयरलैंड के खिलाफ जून 1999 में अपने करियर की शुरूआत करने वाली 32 वर्षीय मिताली ने अपने 16  साल के करियर में अब तक 157 मैच में 48.82 की औसत से 5029 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और  37 अर्धशतक शामिल हैं।
 
महिला एकदिवसीय क्रिकेट में फिलहाल किसी अन्य खिलाड़ी के इस मुकाम पर पहुंचने की संभावना नहीं है क्योंकि  एडवर्ड्स और मिताली के बाद ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (4844) और कीरेन रोल्टन (4814) का नंबर  आता है और ये दोनों संन्यास ले चुकी हैं।
 
वर्तमान खिलाड़ियों में इंग्लैंड की सराह टेलर (3144) और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (3115) तीसरे और  चौथे स्थान पर हैं।(भाषा)