शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Misbah-ul-Haq, Mohammad Aamer
Written By
Last Modified: साउथम्पटन , मंगलवार, 28 जून 2016 (21:07 IST)

विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन सकते हैं आमिर : मिस्बाह

विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन सकते हैं आमिर : मिस्बाह - Misbah-ul-Haq, Mohammad Aamer
साउथम्पटन।  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की तारीफ करते हुए कहा है कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पांच वर्ष का प्रतिबंध झेलने के बावजूद वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन सकते हैं।  
मिस्बाह ने यहां पर पाकिस्तान के अभ्यास शिविर के दौरान कहा कि सनसनीखेज तरीके से कॅरियर की शुरुआत करने वाले आमिर ने प्रतिबंध के बावजूद अपना कौशल नहीं गंवाया है। उनकी गति, स्विंग और गेंद पर नियंत्रण सब कुछ पहले की तरह ही बरकरार है। वे अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि आमिर ने वापसी के बाद से क्रिकेट के जिन प्रारुपों में भी खेला है, बेहतर प्रदर्शन ही किया है। उन्हें पता है कि उनपर बहुत दबाव है लेकिन इसका सामना वह बखूबी कर रहे हैं। इंग्लैंड में ही उन्हें सभी समस्याएं हुई थीं। इस दौरे में उनके पास वापसी करने का बेहतर मौका है।
 
उनके पास अपने प्रशंसकों को वापस पाने और दुनिया को अपना दम दिखा देने का शानदार अवसर है।" 
मिस्बाह ने कहा कि यह संभव है कि इंग्लैंड के प्रशंसकों से उन्हें विपरीत बातें और कई तरह की फब्तियां सुनने को मिलें लेकिन उन्हें सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान लगाना होगा। उन्हें अपनी क्षमताओं को निखारना होगा और इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।     
 
24 वर्षीय आमिर को वर्ष 2010 में इंग्लैंड में ही स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में मोहम्मद आसिफ और सलमान बट के साथ पांच वर्ष का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। उन्होंने तीन महीने यहां पर जेल की हवा भी खाई। अब आमिर के पास इंग्लैंड दौरे से ही अपनी खोई प्रतिष्ठा को वापिस पाने का मौका है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जर्मन फुटबॉलर क्रूस ने विराट को भेजी जर्सी