शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Misbah-ul-Haq
Written By
Last Updated :कराची , बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (23:18 IST)

विश्व कप 2015 के लिए इमरान की मदद चाहते हैं मिसबाह

विश्व कप 2015 के लिए इमरान की मदद चाहते हैं मिसबाह - Misbah-ul-Haq
कराची। पाकिस्तान के टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक को पता है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप 2015 में अच्छा प्रदर्शन करना कितना महत्वपूर्ण है और यही कारण है कि वह क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान से कुछ टिप्स लेना चाहते हैं।
इमरान की करिश्माई कप्तानी में पाकिस्तान की युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए 1992 विश्व कप में सभी को पछाड़ते हुए खिताब जीता था।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कल टेस्ट और वनडे कप्तान के रूप में बरकरार रखे गए मिसबाह ने कहा कि वह कई बार क्रिकेट मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इमरान से मुलाकात करते हैं।
 
उन्होंने कहा, उसे खेल और हमारे खिलाड़ियों की काफी जानकारी है और विश्व कप के लिए जाने से पहले मैं उनकी सलाह और मार्गदर्शन लूंगा। क्योंकि विश्व कप प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है और हम इसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैं उनसे पूछूंगा कि 1992 की सफलता को दोहराने के लिए पाकिस्तान को क्या करने की जरूरत है। (भाषा)