बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Misbah ul Hala, Pakistan cricket team,
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मार्च 2017 (22:54 IST)

पीसीबी चाहता है कि संन्यास लें मिसबाह

पीसीबी चाहता है कि संन्यास लें मिसबाह - Misbah ul Hala, Pakistan cricket team,
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक से कहा है कि बोर्ड चाहता है कि वह मार्च-अप्रैल में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के बाद संन्यास की घोषणा कर दें।
शहरयार को वेस्टइंडीज दौरे के तीन टेस्ट मैचों के लिए कप्तान बनाए रखा गया है। इस सीनियर बल्लेबाज ने इससे पहले पीसीबी को सूचित किया था कि वह पाकिस्तान की तरफ से खेलना जारी रखना चाहते हैं। शहरयार ने कहा, मैंने मिसबाह से उनके भविष्य को लेकर बात की। मैंने उनसे कहा कि उन्हें अपने भविष्य पर फैसला करना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा था कि वह पीएसएल में अपने प्रदर्शन और फार्म को देखकर मुझे जवाब देंगे। मिसबाह ने पिछले सप्ताह मुझसे संपर्क किया और बताया कि वह उपलब्ध है और इसलिए मैंने उन्हें कप्तान बरकरार रखा। उन्होंने कहा, लेकिन यह भी सचाई है कि दौरे के दौरान वह 43 साल के हो जाएंगे और मुझे नहीं लगता कि वह इस दौरे के बाद आगे भी खेलना जारी रखेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ग्लोबल टी-20 लीग में दिलचस्पी दिखा रहे हैं भारतीय : लोगार्ट