गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. match fixing in gale
Written By
Last Updated :कोलंबो , गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (22:52 IST)

मैच फिक्सिंग : गाले का क्यूरेटर निलंबित

मैच फिक्सिंग : गाले का क्यूरेटर निलंबित - match fixing in gale
कोलंबो। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अगले सप्ताह होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच से पूर्व गाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के क्यूरेटर को निलंबित कर दिया गया है।

 
पूर्व टेस्ट गेंदबाज वर्णवीरा कल आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई (एएससीयू) की मैच फिक्सिंग जांच में उपस्थित नहीं हुए थे।

श्रीलंका क्रिकेट अंतरिम समिति के अध्यक्ष सिद्धथ वेट्टिमनि ने कहा कि, ‘हमने उन्हें पहले टेस्ट के लिए क्यूरेटर की भूमिका से मुक्त कर दिया है।’ 
 
वर्णवीरा पिछले दस वर्षों से गाले स्टेडियम में क्यूरेटर का काम संभाल रहे हैं। माना जा रहा है कि उनका नाम 2006 मैच फिक्सिंग जांच से जुड़ा है। इसकी जांच के लिए एएससीयू के जांचकर्ता कोलंबो में हैं।
 
आईसीसी ने एसएलसी से जांच पूरी होने तक वर्णवीरा को क्रिकेट प्रशासन से दूर रखने के निर्देश दिये हैं। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अगले बुधवार से शुरू होगा। (भाषा)