मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Masharafe Murtza, India tour, Bangladesh team
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 29 मई 2015 (14:47 IST)

भारत में श्रृंखला खेलने के लिए हम उत्सुक : मुर्तजा

भारत में श्रृंखला खेलने के लिए हम उत्सुक : मुर्तजा - Masharafe Murtza, India tour, Bangladesh team
मुंबई। बांग्लादेश ने 2000 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन उसे आज तक बीसीसीआई से न्यौता नहीं मिला और उसके सीमित ओवरों के वर्तमान कप्तान मशरफी मुर्तजा ने कहा कि वह और उनके साथी खिलाड़ी भारत में टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं।
मशरफी ने भारत के बांग्लादेश दौरे से पहले कहा, 'निश्चित तौर पर हमारे खिलाड़ी भारत में खेलना चाहते हैं। हम इसके लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि हमें वहां जाकर खेलने का मौका मिलेगा।' रिकॉर्ड के लिए बता दें कि बांग्लादेश ने भारतीय सरजमीं पर केवल तीन वनडे मैच खेले हैं। ये मैच भी उसने एशिया कप (1990-91) और कोकाकोला त्रिकोणीय श्रृंखला (1998) में खेले थे।
 
भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2015 का क्वार्टर फाइनल मैच भी विवादों से परे नहीं रहा। रोहित शर्मा को फुलटॉस पर नाबाद देने के कारण विवाद पैदा हो गया था। लेकिन मुर्तजा ने कहा कि वह इस घटना को भूल चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इस पर बात नहीं करना चाहता हूं और आगे बढ़ना चाहता हूं।'

भारतीय टीम के बारे में उन्होंने कहा, 'भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। विराट कोहली, रोहित, शिखर धवन और अंजिक्य रहाणे अच्छी फॉर्म में है। महेंद्र सिंह धोनी पिछले छह से आठ वर्षों से अच्छा कर रहे हैं। इसलिए उनमें किसी एक का जिक्र करना मुश्किल है।' (भाषा)