शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni, Team India
Written By
Last Modified: रांची , शनिवार, 13 फ़रवरी 2016 (22:50 IST)

संन्यास के सवाल का धोनी ने दिया यह जवाब...

संन्यास के सवाल का धोनी ने दिया यह जवाब... - Mahendra Singh Dhoni, Team India
रांची। टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि क्रिकेट के सीमित ओवरों के प्रारूपों से संन्यास लेने की उनकी अभी कोई योजना नहीं है। धोनी ने अपने गृहनगर रांची में श्रीलंका से दूसरा ट्वेंटी-20 मैच 69 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। 
शुक्रवार को टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद जब धोनी से पूछा कि क्या कप्तान के रूप में अपने घरेलू मैदान पर उनका यह आखिरी मैच है तो उन्होंने मुस्कुराकर कहा कि क्यों और क्यों नहीं। क्या मैं फिट नहीं हूं। मैं बेहतर हूं और सही से भाग सकता हूं। आप मुझे क्यों संन्यास दिलाना चाह रहे हैं।
 
धोनी ने कहा कि मैं तेजी से रन लेता हूं और सिर्फ इसलिए कि मैं छक्के नहीं उड़ा रहा हूं तो आप मुझे संन्यास के बारे में कह रहे हैं। आप सोच रहे हैं कि वह छक्के नहीं लगाता है तो उसको संन्यास दिला दो। कप्तान ने इस मैच में नाबाद नौ रन की पारी खेली। 
 
उन्होंने साथ ही कहा कि वे जानते थे कि इस मैदान पर अभी तक वे एक भी मैच नहीं हारे हैं लेकिन यह सिर्फ आंकड़े हैं और मैच जीतने के लिए अच्छी क्रिकेट भी खेलनी होती है। उन्होंने कहा कि आपको ये भी ध्यान रखना होता है कि रांची में ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि हम यहां 200 के करीब स्कोर करने में कामयाब रहे। मैं मानता हूं कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली।
 
कैप्‍टन कूल ने घरेलू प्रशंसकों की मौजूदगी में कहा कि हमने 200 के करीब रन बनाए और यहां सभी खिलाड़ियों के लिए कुछ न कुछ मौजूद था। हमारे शीर्षक्रम ने अच्‍छा प्रदर्शन किया, इसलिए जैसे ही संभावना बढ़ी, हमने हर खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन का मौका देने की ठानी। भारतीय क्रिकेट में प्रयोग शब्‍द प्रतिबंधित है लेकिन हम लगातार ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। (वार्ता)