गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni, Indian captain, Zimbabwe, West Indies tour,
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मई 2016 (18:27 IST)

धोनी संभालेंगे युवा तुर्कों की कमान, रहाणे बने टेस्ट उपकप्तान

धोनी संभालेंगे युवा तुर्कों की कमान, रहाणे बने टेस्ट उपकप्तान - Mahendra Singh Dhoni, Indian captain, Zimbabwe, West Indies tour,
मुंबई। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगले महीने होने वाले जिम्बॉब्वे के एकदिवसीय और ट्वंटी-20 दौरे में 16 सदस्यीय युवा टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे जबकि विश्वसनीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे के लिए उपकप्तान बनाया गया है। 
       
   
विदर्भ के नवोदित बल्लेबाज फैज फजल को जिम्बॉब्वे  दौरे के लिए टीम में जगह मिली है जबकि मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टेस्ट टीम में नवोदित चेहरा हैं। भारत को जून के जिम्बॉब्वे  दौरे में तीन एक दिवसीय मैच और तीन ट्वंटी-20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम विराट कोहली की कप्तानी में जुलाई अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जहां वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
        
राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए सचिव अजय शिर्के ने सोमवार को यहां चयन समिति की बैठक के बाद जिम्बॉब्वे के सीमित ओवरों के दौरे और वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे के लिए टीमों की घोषणा की।
          
चयनकर्ताओं ने जिम्बॉब्वे दौरे के लिए जो 16 सदस्यीय टीम चुनी है, वह वनडे और ट्वंटी-20 दोनों के लिए एक समान है जबकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। सीनियर बल्लेबाजों विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन को जिम्बॉब्वे दौरे से विराम दिया गया है। 
            
फैज फजल, युजवेंद्र चहल और जयंत यादव सीमित ओवरों की टीम के नए चेहरे हैं लेकिन ट्वंटी-20 विश्व कप टीम के सदस्य और आईपीएल में साढ़े आठ करोड़ की कीमत पाने वाले ऑलराउंडर पवन नेगी को ट्वंटी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है।
 
भारत को जिम्बॉब्वे  दौरे में 11,13 और 15 जून को तीन वनडे तथा 18,20 और 22 जून को तीन ट्वंटी-20 मैच खेलने हैं और ये सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे। पिछले दो जिम्बॉब्वे दौरों में धोनी को विश्राम मिलता रहा था लेकिन इस बार वह टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। इस टीम में पांच अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।
               
टीम इंडिया को इस सत्र में 17 टेस्ट खेलने हैं जिसे देखते हुए चयनकर्ताओं ने विराट, रोहित, शिखर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या और उमेश यादव को विश्राम दिया है।
                
सीमित ओवरों की टीम में हरियाणा के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, ऑफ स्पिनर जयंत यादव, विदर्भ के बल्लेबाज फैज फजल, पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह और कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर को लिया गया है। पवन नेगी, युवराज सिंह और हरभजन सिंह को ट्वंटी-20 टीम से तथा गुरकीरत सिंह को पिछली वनडे टीम से हटा दिया गया है।
 
25 वर्षीय चहल आईपीएल में इस समय 19 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। उन्होंने रॉय चैलेंजर्स बेंगलुरु के 14 मैचों में से 11 मैच खेले हैं। चहल के खाते में 77 ट्वंटी-20 मैचों से 80 विकेट हैं। टीम में शामिल 30 वर्षीय फजल एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके पास मौजूदा आईपीएल का कोई अनुबंध नहीं है। वह 2011 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे और इस समय इंग्लैंड में लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार क्रिकेट का फायदा मिला।
 
जुलाई-अगस्त के वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे के लिए मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अनकैप्ड चेहरा हैं। रहाणे को टीम का उपकप्तान बनाया गया है और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई है, जो चोटों के कारण मार्च 2015 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेले हैं। टेस्ट टीम से वरुण आरोन और गुरकीरत सिंह को बाहर किया गया है। 
         
ठाकुर ने लगातार दो रणजी सत्रों में शानदार प्रदर्शन किया। वह 2014-15 में 48 विकेट लेकर संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 2015-16 सत्र में 41 विकेट लेकर मुंबई को 41 वीं बार रणजी चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ठाकुर ने 37 प्रथम श्रेणी मैचों में 133 विकेट लिए हैं। दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
         
वनडे और ट्वंटी-20 टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), लोकेश राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, रिषि धवन, अक्षर पटेल ,जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर शरण, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल।
      
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, अमित मिश्रा और स्टुअर्ट बिन्नी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा ने बिगाड़ा विपक्षी गठबंधन का खेल