गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra singh dhoni
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (15:09 IST)

फिनिशर का काम सबसे कठिन : धोनी

फिनिशर का काम सबसे कठिन : धोनी - Mahendra singh dhoni
रांची। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि फिनिशर का काम सबसे कठिन है और ऐसा मुकम्मिल खिलाड़ी तलाशना कठिन है, जो निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को जीत तक ले जाए।
 
धोनी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस तरह के विकेट पर निचले क्रम पर बल्लेबाजी करना सबसे कठिन काम है। ऐसे में स्ट्राइक रोटेट करने और साझेदारी बनाने का भी दबाव होता है। यह आसान नहीं है। आपको हमेशा ऐसा बल्लेबाज नहीं मिलता, जो 5वें, 6ठे या 7वें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सके। 
 
उन्होंने कहा कि अजिंक्य रहाणे (57) और विराट कोहली (45) ने भारत को अच्छी शुरुआत दी लेकिन वे जीत तक नहीं ले जा सके। निचले क्रम पर अक्षर पटेल (38) और अमित मिश्रा (14) ने भारत की उम्मीदें जगाईं, लेकिन वे मैच जिताने वाली साझेदारी नहीं कर सके।
 
मध्यक्रम के अनुभवहीन बल्लेबाजों को लेकर और संयम बरतने का अनुरोध करते हुए धोनी ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए इस तरह के विकेट पर बल्लेबाजी करना कठिन होता है। उन्हें समय देना होगा। वे अपना रास्ता खुद बनाएंगे। इस तरह के अधिक से अधिक मैच खेलने के बाद वे लक्ष्य का पीछा करना सीख जाएंगे। 
 
उन्होंने कहा कि इस तरह के विकेट पर जब स्कोर ज्यादा नहीं हो तो आपको साझेदारियों की जरूरत होती है। शुरुआत में बल्लेबाजी आसान थी लेकिन विकेट धीमा होने के बाद गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी, ऐसे में रोटेट करना मुश्किल हो गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुक्केबाजी में वापसी को पुनर्जन्म मानते हैं जितेंदर