शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (23:53 IST)

वनडे के लिए अधिक घसियाली पिच नहीं चाहता : धोनी

वनडे के लिए अधिक घसियाली पिच नहीं चाहता : धोनी - Mahendra Singh Dhoni
कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका के हाथों दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करारी हार झेलने वाली भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को कहा कि वह पांच मैचों की आगामी वनडे श्रृंखला में ऐसी पिच नहीं चाहते जिस पर बहुत अधिक घास हो। 
तीसरा और अंतिम टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद धोनी से पुरस्कार वितरण समारोह में पूछा गया कि वह वनडे के लिए किस तरह की पिच चाहते हैं, उन्होंने कहा, हमें जैसी भी पिच मुहैया कराई जाती है हम उस पर खेलना पसंद करते हैं लेकिन इसके साथ ही हम घरेलू श्रृंखला का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। 
 
उन्‍होंने कहा, मैं पिच पर बहुत अधिक घास नहीं चाहता। ओस के कारण स्पिनरों के लिए और मुश्किल होगी। धोनी को उम्मीद है कि वनडे श्रृंखला अच्छी होगी। उन्होंने कहा, वनडे श्रृंखला अच्छी होगी लेकिन काफी कुछ मैच स्थलों और टास पर भी निर्भर करेगा। कानपुर उनमें से एक स्थल है। सितंबर के बाद खेलने पर ओस हमेशा एक कारक होती है।
 
कप्तान ने कहा, उन्होंने टीम में कुछ बदलाव की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा, हमने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की योजना बनाई थी। यह दुखद है कि खेल नहीं हो पाया। यह ऐसा स्थल है जहां आप वास्तव में खेलना चाहते हो। 
 
कप्तान ने कहा, मैं नहीं चाहता कि यहां आऊं और खेल नहीं पाऊं। दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि श्रृंखला जीतने से उनकी टीम का दौरे में आगे के मैचों के लिये आत्मविश्वास बढ़ेगा। 
 
उन्होंने कहा, यह निराशाजनक है कि आज बारिश ने अहम भूमिका निभाई। इतने लंबे दौरे पर खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हमने वनडे से पहले काफी आत्मविश्वास हासिल किया है। हमें हालांकि सतर्क रहना होगा। जेपी डुमिनी को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। (भाषा)