गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nagpur Test, India, South Africa
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 नवंबर 2015 (18:40 IST)

अश्विन-जडेजा की फिरकी में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज

अश्विन-जडेजा की फिरकी में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज - Nagpur Test, India, South Africa
नागपुर। स्पिनरों की ऐशगाह बनी जामथा की पिच पर आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा ने जहां दक्षिण  अफ्रीका को रिकॉर्ड न्यूनतम स्कोर 79 रन पर आउट किया, वहीं मेजबान टीम भी दूसरी पारी में 173 रन पर पैवेलियन  लौट गई और विकेटों के पतझड़ के बीच आलम यह है कि अब तीसरे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी तीन दिन में मेहमान टीम  को जीत के लिए 278 रन बनाने हैं जबकि उसके आठ ही विकेट बाकी हैं।
स्पिनरों के दबदबे के बीच दूसरे दिन गुरुवार को कुल 20 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 11 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में सिर्फ 79 रन पर आउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम भी दूसरी पारी में 173  रन ही बना सकी लेकिन पहली पारी की 136 रन की बढ़त की बदौलत उसने दक्षिण अफ्रीका को 310 रन का लक्ष्य दिया ।
 
दूसरे दिन के अंत तक दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। हाशिम अमला 3 और डीन एल्गर  10 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी भी वह लक्ष्य से 278 रन पीछे हैं और उसके सिर्फ आठ विकेट बाकी हैं। सुबह ऑफ स्पिनर अश्विन ने 32 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 33 रन देकर चार  विकेट चटकाए। लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी एक विकेट मिला।
 
अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 11 रन से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी आठ विकेट पहले सत्र में ही गंवा  दिए। भारत के खिलाफ यह उसका न्यूनतम टेस्ट स्कोर है। इससे पहले जोहान्सबर्ग में 1996 में टीम 84 रन पर  आउट हो गई थी। भारत में इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का न्यूनतम टेस्ट स्कोर 105 रन था जो 1996 में उसने  अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर 1996 में बनाया था।
 
जेपी डुमिनी ने 65 गेंद में सर्वाधिक 35 रन बनाए जो मिश्रा का शिकार हुए। ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर ने 13 रन  बनाए। एबी डिविलियर्स खाता भी नहीं खोल सके जबकि हाशिम अमला एक रन बनाकर आउट हुए। सुबह दक्षिण अफ्रीका ने पांच ओवर के भीतर तीन विकेट गंवा दिए थे और एक समय उसका स्कोर 12 रन पर पांच विकेट था। अश्विन ने कल के नाबाद बल्लेबाज डीन एल्गर को सुबह पांचवीं गेंद पर आउट किया।

अमला ने उसे स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की और स्लिप में अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे। दक्षिण अफ्रीका को सबसे बड़ा झटका अगले ओवर में लगा जब एबी डिविलियर्स ने लेग साइड पर पड़ रही जडेजा की गेंद पर रिटर्न कैच थमाया। सत्रह गेंद के भीतर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर टूट चुकी थी। डुमिनी और फाफ डु प्लेसिस स्कोर को 35 रन तक ले गए लेकिन इसके बाद फाफ की एकाग्रता टूटी और वह जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
 
अश्विन की गेंद पर अगर विराट कोहली ने डुमिनी का कैच लपक लिया होता तो दक्षिण अफ्रीका की स्थिति और खराब  होती। उस समय डुमिनी ने 13 रन ही बनाए थे। अश्विन बदकिस्मत रहे कि उन्हें दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डेन  विलास का विकेट नहीं मिला जबकि रिधिमान साहा ने स्टम्पिंग का मौका गंवा दिया। साहा ने 21 के स्कोर पर डुमिनी को भी जीवनदान दिया जब अश्विन की गेंद पर उन्होंने कैच छोड़ा। जडेजा ने विलास 
 
को आउट किया जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 47 रन हो गया। डुमिनी ने अश्विन को चौका और जडेजा को छक्का लगाकर शुरुआत की थी। उन्होंने जडेजा को एक और छक्का लगाया। सिमोन हार्मर को अश्विन ने कैरम बाल पर आउट किया जबकि डुमिनी को मिश्रा ने पगबाधा आउट किया। मोर्ने मोर्कल ने अश्विन को आसान रिटर्न कैच थमाया।
 
भारत का भी दूसरी पारी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और चाय से पहले ही उसने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (5),  शिखर धवन (39), चेतेश्वर पुजारा (31), कप्तान विराट कोहली (16) और अजिंक्य रहाणे (9) के विकेट गंवा दिए। भारत ने लंच तक बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए थे, लेकिन फिर विजय का विकेट गंवा दिया। धवन और पुजारा ने 44 रन की साझेदारी करके भारत को 50 रन के पार पहुंचाया। पुजारा ने कागिसो रबाडा और डुमिनी को लगातार दो चौके जड़े लेकिन डुमिनी ने ही उन्हें पवेलियन भेजा। धवन और  कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 37 गेंद पर 45 रन जोड़े। दोनों को ताहिर ने तीन गेंद के भीतर आउट किया। रहाणे चाय से ठीक पहले ताहिर की गुगली का शिकार हुए जिनका कैच बैकवर्ड प्वाइंट पर डुमिनी ने लपका।

रोहित शर्मा  (23) को मोर्कल ने एल्गर के हाथों लपकवाया। इसके बाद साहा (7) और अमित मिश्रा (14) को ताहिर ने जबकि जडेजा (5) और अश्विन (7) को क्रमश: हार्मर और मोर्कल ने पवेलियन भेजा। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही और आठवें ओवर में अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई  जब स्टियान वान जिल (5) ने शॉर्ट कवर पर रोहित शर्मा को कैच दिया। रात्रि प्रहरी ताहिर (8) को मिश्रा ने बोल्ड  किया। खराब फार्म में चल रहे कप्तान हाशिम अमला तीन और डीन एल्गर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। (भाषा)