शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lasith Malinga, retirement
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जनवरी 2018 (22:33 IST)

लसित म‍लिंगा ने दिए संन्यास लेने के संकेत

लसित म‍लिंगा ने दिए संन्यास लेने के संकेत - Lasith Malinga, retirement
कोलंबो। चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।


34 साल के मलिंगा गत सितंबर से ही राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार भारत के खिलाफ हुई घरेलू ट्वंटी-20 सीरीज में टीम में हिस्सा थे। इसके बाद उन्हें बंगलादेश दौरे पर हुई त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था।

उन्होंने हाल ही में फिटनेस टेस्ट पास किया था। मलिंगा ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा, अगर टीम को मेरी सेवाएं किसी खिलाड़ी के रूप में नहीं चाहिए तो आगे बढ़ने का यह सही समय है। मुझे पता है कि मेरे अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है और अगर मैं एक खिलाड़ी के रूप में योगदान नहीं दे सकता तो मैं विश्व कप में मेंटर के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हूं।

तेज गेंदबाज ने साथ ही यह भी कहा, अगर कोई मुझे आज बुलाता है और कहता है कि हम आपको विश्व कप के लिए कोचिंग टीम में रखना चाहते हैं तो मैं इसे अभी स्वीकार करने के लिए तैयार हूं।

मलिंगा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए इस बार हुई नीलामी में भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। वह इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। मलिंगा ने आईपीएल में अब तक 110 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 154 विकेट लिए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत को वनडे में शीर्ष पर पहुंचने के लिए 4-2 की जीत जरूरी