मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kuldeep Yadav, Amit Mishra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (17:00 IST)

मिश्रा की जगह चाइनामैन कुलदीप यादव भारतीय टीम में

मिश्रा की जगह चाइनामैन कुलदीप यादव भारतीय टीम में - Kuldeep Yadav, Amit Mishra
हैदराबाद। युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मिश्रा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं।
घरेलू क्रिकेट में उत्तरप्रदेश की ओर से खेलने वाले कुलदीप पिछले कुछ सत्र में चयनकर्ताओं की नजर में थे और उन्होंने अपनी ‘रांग उन’ या बाएँ हाथ से की गई गुगली से काफी बल्लेबाजों को परेशान किया। कुलदीप को इससे पहले एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने अब तक सीनियर भारतीय टीम की ओर से पदार्पण नहीं किया है। मिश्रा के लिए यह झटका है जिन्हें अपनी चोट के आकलन के लिए मेडिकल परीक्षणों से गुजरना होगा। कुलदीप प्रथम श्रेणी के 22 मैचों में 81 विकेट हासिल कर चुके हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इस क्रिकेटर ने टी-20 में ठोंके 300 रन