गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ksl 2018 smriti mandhana on a roll as records tumble in women super league
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 अगस्त 2018 (16:26 IST)

इंग्लैंड की T-20 लीग में स्मृति मंधाना का तूफान जारी, 19 छक्के लगाकर तोड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड की T-20 लीग में स्मृति मंधाना का तूफान जारी, 19 छक्के लगाकर तोड़ा रिकॉर्ड - ksl 2018 smriti mandhana on a roll as records tumble in women super league
इग्लैंड में चल रही केएसएल 2018 टी20 टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। मधाना ने लीग में 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली। लीग में वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए खेल रहीं इस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर ताबड़तोड़ अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
 
 
यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मंधाना ने 36 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे। मंधाना की इस पारी के दम पर उनकी टीम ने यॉर्कशायर से मिले 173 रनों के बड़े लक्ष्य को 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
 
इसके साथ ही मंधाना केएसएल के इतिहास में सर्वाधिक छक्के (19) लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। लीग में महज छठी पारी के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही किसी एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है।
 
मंधाना ने केएसएल 2018 में अब तक 6 पारियों में सर्वाधिक 338 रन बनाए हैं, जो महिला क्रिकेट सुपर लीग के किसी एक सीजन का रिकॉर्ड है। इससे पहले तक यह रिकॉर्ड वेस्टर्न स्टॉर्म की ही स्टेफनी टेलर के नाम था, जिन्होंने 2016 में 289 रन बनाए थे।
 
इस टूर्नामेंट में मंधाना का फॉर्म शानदार है। अगर इस टूर्नामेंट में उनके स्कोर देखे (48,37,52,43,102 और 56) तो साफ जाहिर है कि वह इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेर रही हैं। इसस पहले मंधाना ने टूर्नामेंट में केवल 18 गेंद पर अर्द्धशतक जड़ा था, यह महिला टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक है।
ये भी पढ़ें
महिला हॉकी विश्व कप में हॉलैंड का दबदबा, आयरलैंड को रौंदकर जीता आठवां स्वर्ण पदक