शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. KKR
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 30 मार्च 2015 (22:16 IST)

केकेआर में शामिल हुए जोहान बोथा और अजहर महमूद

केकेआर में शामिल हुए जोहान बोथा और अजहर महमूद - KKR
नई दिल्ली। गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने 8 अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सत्र के लिए अजहर महमूद और जोहान बोथा को टीम में शामिल कर लिया है।
 
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मुख्य कार्यकारी वैंकी मैसूर ने बताया कि महमूद और बोथा को चोटिल खिलाड़ियों जेम्स नीशाम और क्रिस लिन की जगह टीम में शामिल किया गया है और पूरी उम्मीद है कि यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से कमी को पूरा करेंगे।
 
चोट से जूझ रहे न्यूजीलैंड के नीशाम विश्व कप टीम में भी जगह नहीं बना सके थे। उन्होंने पिछले वर्ष दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की तरफ से 4 मैच खेले थे जबकि इस बार उन्हें केकेआर ने 50 लाख रुपए में खरीदा था, वहीं लिन इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में घरेलू सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगा बैठे थे जिसके बाद वे 10 हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।
 
भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव रखने वाले अजहर महमूद वर्ष 2012 और 2013 में आईपीएल के 2 सत्रों में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 22 मैचों में 382 रन बनाने के साथ ही 29 विकेट भी लिए हैं। बोथा ने पहले 3 सत्र राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की तरफ से खेला था।
 
मैसूर ने बताया कि बोथा को बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह खेलाया जाएगा, जो 15 अप्रैल से शुरू हो रहे बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे के कारण केकेआर के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। (वार्ता)