मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kings XI Punjab
Written By
Last Updated :मोहाली , सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (12:03 IST)

किंग्स इलेवन पंजाब की हरिकेन्स पर धमाकेदार जीत

किंग्स इलेवन पंजाब की हरिकेन्स पर धमाकेदार जीत - Kings XI Punjab
मोहाली। ग्लेन मैक्सवेल (43) और फिर तिषारा परेरा (नाबाद 35) की पारियों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को यहां चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट के अपने पहले ग्रुप बी मुकाबले में 14 गेंदे शेष रहते ऑस्ट्रेलिया की हरिकेन्स होबार्ट को पांच विकेट से पराजित कर धमाकेदार जीत अपने नाम कर ली। 
पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली ने टास जीतकर हरिकेन्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था और विपक्षी टीम ने छह विकेट के नुकसान पर बल्लेबाजों के कुछ लड़खड़ाते प्रदर्शन के बाद 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने फिर घरेलू मैदान पर ओपनिंग क्रम के खराब प्रदर्शन और शुरुआती झटकों के बावजूद 17.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर 146 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 
      
पंजाब की खराब शुरुआत और ओपनिंग क्रम के सस्ते में पैवेलियन उलटे पैर लौट जाने के बाद फिर तूफानी बल्लेबाल ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाकर 43 रन बनाकर टीम की स्थिति को संभाला और फिर कप्तान बैली ने नाबाद 34. और परेरा ने नाबाद 35 रन बनाकर पंजाब की घरेलू मैदान पर जीत की औपचारिकता को पूरा कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 69 रनों की अविजित साझेदारी भी निभाई।
 
पंजाब को इस जीत के साथ चार अंक मिले। बैली ने 27 गेंदो में पांच चौके लगाकर नाबाद 34 और परेरा ने 20 गेंदों में चौर चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 35 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। परेरा को उनकी मैच विजयी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। 
      
बैली की रणनीति मैच में अच्छी साबित हुई और घरेलू मैदान पर मजबूत दिख रही पंजाब के गेंदबाजों ने शुरूआत में हरिकेन्स के लिए मुश्किलें खड़ी की और 144 के कम स्कोर पर रोक दिया लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों के लिए भी स्थिति कोई आसान नहीं रही और कम लक्ष्य के सामने भी उसका ओपनिंग क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। 
      
पंजाब के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग एक गेंद खेलकर पहला शिकार बने और शून्य पर पैवेलियन लौट गए। सहवाग को डग बोलिंजर ने कैमरन ब्वास के हाथों कैच कराया। इसके बाद टीम के मात्र 21 के स्कोर पर रिद्धिमान साहा के रूप में पंजाब को दूसरा झटका लगा। साहा नौ गेंदों में एक चौका लगाकर मात्र 11 रन बना पाए थे कि बालिंजर ने उन्हें आउट किया। 
 
इसके बाद घरेलू टीम के स्कोर पर केवल दो रन ही जुड़ पाए थे कि 23 के स्कोर पर चौथे नंबर के बल्लेबाज डेविड मिलर भी खाता खोले बिना शून्य पर लौट गए। मनन वोहरा भी 18 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए उन्होंने 21 गेंदों में तीन चौके लगाए लेकिन फिर  बेन लाफलिन ने उन्हें बेन हिल्फेनहास के हाथों कैच कराकर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट किया। 
 
इस समय तक पंजाब के लिए आसान लक्ष्य भी पहाड़ की तरह लग रहा था और घरेलू समर्थकों के चेहरे पर निराशा छा गई। लेकिन फिर तूफानी बल्लेबाज मैक्सवेल ने अपने अंदाज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सिर्फ 25 गेंदों में 43 रन जोड़कर मैच के रूख को पंजाब की ओर मोड़ दिया। 
 
हालांकि मैक्सवेल का यह शो देर तक नहीं चल सका और हरिकेन्स के इवान गुलबिस ने पेन कप्तान टिम पेन के हाथों बल्लेबाज को कैच कराकर बड़ा विकेट झटक लिया। मैक्सवेल ने वोहरा के साथ चौथे विकेट के लिए 28 और कप्तान बैली के साथ 26 रनों की छोटी छोटी लेकिन अहम साझेदारियां निभाई। 
 
हरिकेन्स की ओर से बोलिंजर ने चार ओवरों में 30 रन पर दो विकेट लिए जबकि हिल्पें नहास. लाफलिंस और गुलबिस को एक एक विकेट मिला। इससे पहले पंजाब ने अपने घरेलू मैदान पर अपार र्समथन के बीच अपने गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन और शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर दबाव की रणनीति अपनाई और होबार्ट का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। 
      
ट्रेविस बर्ट और जोनाथन वेल्स ने आखिरी ओवरों में 28-28 रनों की पारियां खेलकर स्कोर को कुछ लड़ने लायक स्थिति में पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए सर्वाधिक 52 रनों की साझेदारी निभाई। 
      
आईपीएल सात में कमाल का प्रदर्शन दिखाकर पहली बार चैंपियंस लीग में पहुंची पंजाब की ओर से तिषारा परेरा ने तीन ओवरों में 17 रन पर सर्वाधिक दो विकेट लिए जबकि परविंदर अवाना ने 25 रन पर एक विकेट. अक्षर पटेल ने 20 रन पर एक और करनवीर सिंह ने 37 रन पर एक विकेट लिया। 
      
होबार्ट की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और मात्र 15 के स्कोर पर कप्तान टिम पेन पटेल के हाथों 11 रन पर बोल्ड हो गए। ओपनर बेन डंक भी 26 रन बनाकर परेरा की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को कैंच थमाकर सस्ते में चलते बने। एडेन बिजार्ड ने 27 रन, पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने 14 रन बनाए जबकि इवान गुलबिस 06 रन पर नाबाद रहे। 
 
पांचवें नंबर पर उतरे बर्ट ने कुछ रन बटोरने का प्रयास किया और 21 गेंदों में एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए 28 रन जोड़े लेकिन अवाना ने उन्हें करनवीर के हाथों कैच कराया जबकि वेल्स को करनवीर और रिद्धमान साहा ने रन आउट किया। वेल्स ने 18 गेंदों में पांच चौके लगाए। संक्षिप्त स्कोर : हरिकेन्स होबार्ट -छह विकेट पर 144 रन। किंग्स इलेवन पंजाब - 17.4 ओवर 146 रन।