शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kings Eleven Punjab to play agaist Sunrisers Hyderabad in IPL match
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 16 अप्रैल 2017 (15:04 IST)

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगा हैदराबाद

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगा हैदराबाद - Kings Eleven Punjab to play agaist Sunrisers Hyderabad in IPL match
हैदराबाद। लगातार 2 हार के बाद मुश्किलों में घिरी गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर आईपीएल में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगी।
 
सनराइजर्स ने पहले 2 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात लॉयंस के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में जीत दर्ज की लेकिन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अगले 2 मैचों में उन्हीं के मैदानों पर खेलते हुए टीम को हार का सामना करना पड़ा।
 
हैदराबाद के पास अब अपने घरेलू मैदान पर वापसी करने का मौका है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अफगानिस्तान के राशिद खान, अनुभवी आशीष नेहरा, बेन कटिंग और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान के रूप में टीम के पास आईपीएल 10 के सबसे मजबूत आक्रमण में से एक है।
 
डेथ ओवरों ने भुवनेश्वर ने काफी प्रभावित किया है और युवा राशिद ने अपनी लेग स्पिन से बल्लेबाजों को परेशान किया है। कप्तान डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है लेकिन अन्य बल्लेबाज विशेषकर मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। टीम के पास युवराज सिंह और मोइजेस हेनरिक्स जैसे अच्छे ऑलराउंडर भी हैं। 
 
हैदराबाद की तरह पंजाब ने भी अपने पहले 2 मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी और अब लय में लौटने की कोशिश करेगी। दोनों के अंक तालिक में 4-4 अंक हैं। पंजाब के पास डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल और इयोन मोर्गन के रूप में 3 आक्रामक विदेशी बल्लेबाज हैं, जो मैच का पासा अकेले दम पर पलटने में सक्षम हैं। टीम के पास मोहित शर्मा और ईशांत शर्मा जैसे विश्वसनीय गेंदबाज हैं।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, इयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिद्धिमान साहा, निखिल नाईक, ईशांत शर्मा।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, बेन कटिंग, नमन ओझा, बिपुल शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जोर्डन, केन विलियम्सन, सिद्धार्थ कौल, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, विजय शंकर, बी. सरन, प्रवीण ताम्बे।
 
समय : मैच रात 8 बजे शुरू होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात लायंस आईपीएल मैच...