शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kim Hughes
Written By
Last Updated :पर्थ , रविवार, 1 मार्च 2015 (18:09 IST)

विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाएं : ह्यूज

विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाएं : ह्यूज - Kim Hughes
पर्थ। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान किम ह्यूज महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व कौशल के बड़े प्रशंसक नहीं हैं और उनका मानना है कि भारतीय कप्तानी को अधिक उद्देश्यपरक बनाने के लिए विराट कोहली को न सिर्फ टेस्ट बल्कि सभी प्रारूपों में टीम की अगुवाई करने का जिम्मा सौंप देना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 70 टेस्ट मैच खेलने वाले ह्यूज ने कहा क‍ि मैं धोनी की एक खिलाड़ी के रूप में अधिक प्रशंसा करता हूं। विराट कोहली को टेस्ट कप्तान बनाए जाने से मुझे बहुत खुशी हुई  और मेरा मानना है कि उन्हें लंबे समय तक भारत की कप्तानी करनी चाहिए। वे भारतीय कप्तानी को एक दिशा दे रहे हैं और उसे उद्देश्यपरक बना रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस बार टेस्ट मैचों और विश्व कप मैचों के दौरान कोहली की बल्लेबाजी में जिस चीज ने मेरा ध्यान खींचा वह उनकी विकेटों के बीच दौड़ थी। यह टीम यहां का दौरा करने वाली टीमों से बेहतर इसलिए दिख रही है, क्योंकि उसके पास कोहली है।
 
ह्यूज ने इस पर नाखुशी जताई कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वाका में कोई टेस्ट मैच आयोजित नहीं किया, जहां भारतीयों को तेज और उछाल के सामने कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता।
 
उन्होंने कहा कि यह अजीब बात है। जब हम भारत जाते हैं तो हमें टर्निंग विकेटों पर खेलना पड़ता है और भारत को टेस्ट श्रृंखला के दौरान उछाल वाली पिचों पर नहीं खेलना पड़ा।
 
भारत ने जब 2011-12 में श्रृंखला खेली थी तो कोहली ने पर्थ में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए उन्हें यहां टेस्ट मैच का आयोजन करने से किसने रोका। उम्मीद है कि सीए टेस्ट श्रृंखला के लिए यहां भारतीय क्यूरेटर लेकर नहीं आएगा। (भाषा)