बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kapil Dev, Madam Tussauds museum
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (17:56 IST)

विश्व विजेता कप्तान कपिल देव नपे

विश्व विजेता कप्तान कपिल देव नपे - Kapil Dev, Madam Tussauds museum
नई दिल्ली। भारत के पहले विश्व विजेता कप्तान कपिल देव का मोम से बना पुतला दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाएगा।
   
मैडम तुसाद म्यूजियम दिल्ली ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि खेल की दुनिया के अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कपिल का यह  मोम का पुतला लगेगा। भारत में खेल के प्रशंसकों के बीच महानायक का दर्जा रखने वाले कपिल की लोकप्रियता ने उन्हें इस प्रतिष्ठित म्यूजियम के लिए  निर्विवाद पसंद बना दिया था।
 
क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी और देश के महानतम क्रिकेटरों में शुमार कपिल ने 1983 में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया था, जब भारत ने उनके नेतृत्व में पहली बार विश्वकप जीता था। कपिल को इस शानदार प्रदर्शन के लिए वर्ष 2002 में क्रिकेट के बाइबल कहे जाने वाले विज्डन से भारतीय क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी का अवॉर्ड भी मिला था। इसके साथ ही वह सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए थे।
 
कपिल ने मैडम तुसाद टीम के साथ सिटिंग प्रक्रिया के लिए मुलाकात की, जहां बेहद प्रतिभाशाली और दुनिया भर में प्रसिद्ध कलाकारों के एक  समूह ने उनके 300 से अधिक माप लिए, जिससे उनका पुतला बनाने का काम शुरू किया जा सके।
 
पूर्व कप्तान ने इस सिटिंग सत्र के बाद कहा कि मैं अपने प्रशंसकों का आभारी हूं क्योंकि उन्होंने ही मेरे मैडम तुसाद में आने की राह बनाई है। मैं इस  म्यूजियम का हिस्सा बनकर और दिग्गजों के बीच स्थान पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। सिटिंग सत्र एक कभी नहीं भूल पाने वाला अनुभव रहा।
 
दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि अब मैं अपना पुतला देखने का इंतजार कर रहा हूं। मैंने जिंदगी भर सिर्फ क्रिकेट को जिया है और यह मेरी सांसों में बसता है। आज मैं प्रत्येक क्रिकेटर को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
 
मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक एवं निदेशक अंशुल जैन ने इस बारे में कहा कि कपिल देव भारतीय क्रिकेट के  सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं और मैडम तुसाद दिल्ली में जगह पाने के सही हकदार भी। आज हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है  कि यहां उनका पुतला लगाया जाएगा और उम्मीद करते हैं कि दर्शक म्यूजियम में उनके साथ खेलने और पोज करने को लेकर बेहद उत्साहित होंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधू ने एशियन बैडमिंटन में तहलका मचाया