गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kane Williamson, Ravindra Jadeja, Test Cricket, Cricket News in Hindi
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (21:32 IST)

विलियम्सन का विकेट पासा पलटने वाला साबित हुआ : जडेजा

विलियम्सन का विकेट पासा पलटने वाला साबित हुआ : जडेजा - Kane Williamson, Ravindra Jadeja, Test Cricket, Cricket News in Hindi
कानपुर। पांच विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाने वाले बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने कहा कि सुबह के सत्र में रविचंद्रन अश्विन का केन विलियम्सन को पैवेलियन भेजना मेजबान टीम के लिए पासा पलटने वाला रहा।
अश्विन ने न्यूजीलैंड के कप्तान को बोल्ड किया जिससे एक विकेट पर 152 रन से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर आज तीसरे दिन लंच तक भारत ने पांच विकेट पर 238 रन कर दिया। जडेजा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमें पता है कि उनके बल्लेबाजी क्रम में केन काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकता है।
 
हमारी योजना उसे आउट करने की थी। हमें पता है कि बाकी बल्लेबाज लंबे समय तक नहीं टिक सकते। हमने सुबह के सत्र में चार विकेट चटकाए जो पासा पलटने वाला रहा। विलियमसन जिस गेंद पर आउट हुए उसके बारे में पूछने पर जडेजा ने कहा कि यह अच्छी गेंद थी। यह बल्ले और पैड के बीच से निकली। यह शानदार गेंद थी। दिन के खेल की शुरूआत से पहले जडेजा को कोच अनिल कुंबले से बात करते देखा गया। जडेजा ने कहा कि इस दिग्गज स्पिनर से उन्हें काफी टिप्स मिली जो दुनिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत शुरुआती मैच में बांग्लादेश से 4-5 से हारा