गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jos Buttler not to be a part of Rajasthan Royals in IPL 2021
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 अगस्त 2021 (21:45 IST)

राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर, IPL 2021 के दूसरे भाग में नहीं खेलेंगे जॉस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर, IPL 2021 के दूसरे भाग में नहीं खेलेंगे जॉस बटलर - Jos Buttler not to be a part of Rajasthan Royals in IPL 2021
नई दिल्ली:जोस बटलर की टीम राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को घोषणा की कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संयुक्त अरब अमीरात चरण में नहीं खेल पायेंगे।
 
टी20 लीग भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों और आईपीएल के ‘बायो बबल’ में कई मामले सामने आने के चलते मई में निलंबित हो गयी थी जिसके बचे हुए मैच 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जायेंगे।
 
फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, ‘‘जोस बटलर दूसरे बच्चे के जन्म के लिये आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हम रॉयल्स परिवार में एक नये सदस्य के आने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। ’’
वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना खेलेगी जो कोहनी में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के उभरने के कारण साल के बचे हुए सत्र में नहीं खेल पायेंगे।

इसके अलावा इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 के पहले भाग में अपने अंगूठे में चोट लगा बैठे थे। वह बिना खाता खोले ही आईपीएल से बाहर हो गए थे। वहीं हाल ही में उन्होंने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन विराम लेने का निर्णय लिया था तो वह दूसरे भाग के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ हो पाएंगे इस पर भी संदेह है।
 
रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स से करार किया है जो इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।
आईपीएल के इस चरण के निलंबित होने तक रॉयल्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर थी, उसने सात में से तीन मैचों में जीत हासिल की थी।
 
वहीं जोस बटलर की बात करें तो वह साल 2021 में 36 की औसत से 7 मैचों में 254 रन बना चुके हैं। इसमें से एक मैच में उन्होंने सर्वाधिक 124 रन बनाए थे।
 
जोस बटलर की अनुपस्थिती में राजस्थान रॉयल्स की कमजोर बल्लेबाजी और भी कमजोर नजर आ सकती है। कप्तान संजू सैमसन का फॉर्म साथ नहीं दे रहा है। अन्य खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने के लिए विश्वसनीय नहीं है। 
 
हाल ही में हुए लॉर्ड्स में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड के टेस्ट  मैच में वह भारत और जीत के सामने खड़े हुए थे। रन तो उन्होंने सिर्फ 23 ही बनाए थे लेकिन गेंदे काफी खेली थी। वह लगभग एक सत्र तक टिके रहे और मैच में जब 9 ओवर बाकी थे तो अपना कैच मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत को थमा बैठे।
ये भी पढ़ें
2 साल पहले गर्लफ्रेंड से की थी शादी, आज मां बनी यह कंगारू महिला क्रिकेटर (PIC)