गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishant Sharma, fines
Written By
Last Modified: कोलंबो , रविवार, 23 अगस्त 2015 (20:54 IST)

ईशांत शर्मा पर मैच फीस का 65% जुर्माना

ईशांत शर्मा पर मैच फीस का 65% जुर्माना - Ishant Sharma, fines
कोलंबो। भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर यहां पी सारा ओवल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान एक दिन में दो बार आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 65 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
ईशांत पर दोनों बार खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े आईसीसी आचार संहिता के नियम 2-1-7 के लेवल एक के उल्लंघन का आरोप लगा जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऐसी भाषा या इशारे के इस्तेमाल से संबंधित है जिससे आउट होने वाला बल्लेबाज अपमानित महसूस करे या जिसके कारण उसे आक्रामक प्रतिक्रिया देने के लिए उकसाया जाए।
 
शर्मा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना उस समय लगाया गया जब उन्होंने लाहिरू थिरिमाने को आउट होने के बाद उकसाया। तीन ओवर बाद उन्होंने दिनेश चांदीमल को भी उनके आउट होने पर उकसाया जिसके लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी ने यह जानकारी दी।
 
ईशांत को दूसरे अपराध के लिए सजा देते हुए मैच रैफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने कहा कि दूसरी घटना में और अधिक आक्रामक प्रकृति थी जो पहली घटना की तुलना में अधिक सजा की हकदार है।
 
दिन का खेल खत्म होने के बाद ईशांत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा स्वीकार की, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ईशांत अगर 12 महीने के भीतर नियम 2-1-7 के अंतर्गत एक और अपराध करते हैं तो यह उनका तीसरा अपराध होगा और उन्हें दो से आठ निलंबन अंक की सजा मिलेगी।
 
ईशांत के खिलाफ ये आरोप मैदानी अंपायर ब्रूस आक्सेनफोर्ड और रोड टकर तथा तीसरे अंपायर रूचिरा पालियागुरूगे ने लगाए थे। (भाषा)