गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishant Sharma, Ashish Nehra, Indian fast bowler
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अगस्त 2018 (15:39 IST)

ईशांत को भारतीय आक्रमण की अगुवाई करते देख अच्छा लगा : नेहरा

ईशांत को भारतीय आक्रमण की अगुवाई करते देख अच्छा लगा : नेहरा - Ishant Sharma, Ashish Nehra, Indian fast bowler
मुंबई। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि भारत के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है और ईशांत शर्मा को पहले टेस्ट में इसकी अगुवाई करते देखकर अच्छा लगा। ईशांत ने बर्मिंघम में पहले टेस्ट में सात विकेट लिए हालांकि भारत को 31 रन से पराजय झेलनी पड़ी।


नेहरा ने कहा, हमारे पास कई विकल्प हैं लेकिन सबसे अहम बात गुणवत्ता है। हमारे पास छह-सात तेज गेंदबाज हैं और एक या दो पीछे भी हैं जो बेहतरीन हैं। उन्होंने कहा, पहले टेस्ट में हमने 20 विकेट लिए और ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज को अगुवाई करते देखकर अच्छा लगा। नेहरा ने कहा, मोहम्मद शमी चोटिल था और वापसी करना आसान नहीं होता लेकिन उन्‍होंने शानदार गेंदबाजी की। उमेश यादव काफी प्रतिभाशाली हैं। जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वनडे में भुवनेश्वर कुमार नंबर एक गेंदबाज हैं।

उन्होंने कहा, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज भी पीछे नहीं है। दोनों भारत ए टीम का हिस्सा रहे हैं और मैने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथ भी उन्हें देखा है। दोनों काफी प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने कहा, हमारे पास इस दौरे पर काफी अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण है। नेहरा ने कहा कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या गेंदबाज के तौर पर निखरे हैं, लेकिन अभी भी उन्हें सहारे की जरूरत है।

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि वह टेस्ट या टी-20 या वनडे में पांचवें गेंदबाज के रूप में उतरता है तो उसे सहारे की जरूरत होती है। वह दस ओवर लगातार निरंतरता के साथ गेंदबाजी नहीं कर सकता। उसके प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IND vs ENG : लॉर्ड्‍स टेस्ट के तीसरा दिन इंग्लैंड मजबूत स्थिति में