गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Irfan Pathan, ICC Champions Trophy
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2017 (18:49 IST)

भारत खिताब बचाने में होगा कामयाब : इरफान पठान

भारत खिताब बचाने में होगा कामयाब : इरफान पठान - Irfan Pathan, ICC Champions Trophy
नई  दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गत चैंपियन भारत की जीत का समर्थन करते हुए कहा है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया खिताब बचाने में सफल होगी।  
                      
इंग्लैंड में एक से 18 जून तक होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत को उसके चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप बी में रखा गया है। गत चैंपियन भारत चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। 
              
इरफान ने कहा, भारतीय वनडे टीम मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन कर रही है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किए  गए  खिलाड़ी भी अच्छे फार्म में हैं। इसलिए  मुझे पूरा विश्वास है कि टीम 2013 के अपने प्रदर्शन को यहां भी दोहराएगी और खिताब बचाने में सफल रहेगी। 
              
भारत ने पिछली बार इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और इरफान खुद भी उस टीम के सदस्य थे। टेस्ट क्रिकेट के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने का कीर्तिमान अपने नाम रखने वाले इरफान ने कहा, मेरे लिए गर्व की बात रही कि मैं भी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा था और हम खिताब जीतने में कामयाब रहे थे। इस बार भी हम भारत को जीतते हुए देखना चाहेंगे क्योंकि टीम टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम के फाइनल में पहुंचने का दावा