शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 9, Rising Suprjaynts Pune, Faf du Plessis
Written By
Last Modified: पुणे , गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (22:04 IST)

पुणे को दूसरा झटका, पीटरसन के बाद डू प्लेसिस भी बाहर

पुणे को दूसरा झटका, पीटरसन के बाद डू प्लेसिस भी बाहर - IPL 9, Rising Suprjaynts Pune, Faf du Plessis
पुणे। पीटरसन के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस के भी चोट की वजह से आईपीएल-नौ से बाहर होने से इस सत्र की नई फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को तगड़ा झटका लगा है। 
     
डू प्लेसिस ने गुरुवार को ट्‍विटर पर जानकारी देते हुए कहा 'मेरा आईपीएल सफर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से खत्म हुआ। मेरी अंगुली टूट जाने की वजह से मुझे छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहना पड़ेगा। भारत और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का शुक्रिया। यह मजेदार अनुभव रहा।' डू प्लेसिस छह मैचों में 34.33 के औसत से 206 रनों के साथ ही पुणे टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर हैं। 
     
फाफ डू प्लेसिस ने गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार मैचों में अर्धशतक भी जड़ा था। पुणे टीम के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी केविन पीटरसन भी पैर में चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 
     
चोट की वजह से डू प्लेसिस को छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहना पड़ेगा, जिससे उनके दक्षिण अफ्रीका तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में होने वाली सीरीज में खेलने पर भी संशय बन गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
केन विलियम्सन होंगे न्यूजीलैंड के कप्तान