शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indore, India-New Zealand indore Test match
Written By
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (16:39 IST)

खेलप्रेमियों के लिए खुशखबर, भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट टिकटों को मिली मनोरंजन कर में छूट

खेलप्रेमियों के लिए खुशखबर, भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट टिकटों को मिली मनोरंजन कर में छूट - Indore, India-New Zealand indore Test match
इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 अकटूबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के टिकटों की बिक्री पर मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) को मनोरंजन कर से छूट देने को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की। यह राज्य के क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला होगा।
प्रदेश के वित्त और वाणिज्य कर मंत्री जयंत मलैया ने बताया कि हमने एमपीसीए की अर्जी पर उसे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के टिकटों की बिक्री पर छूट देने को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है। इस सिलसिले में जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी किए जाएंगे। 
 
प्रदेश सरकार द्वारा एमपीसीए को मनोरंजन कर से छूट देने पर भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के टिकट करीब 20 प्रतिशत सस्ते हो जाएंगे। फिलहाल इन टिकटों की दर 480 रुपए से 3,000 रुपए के बीच है।
 
एमपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोहित पंडित ने कहा कि हमें जैसे ही मनोरंजन कर से छूट का सरकारी आदेश मिलता है, वैसे ही हम टिकटों की दर में उचित बदलाव कर देंगे।’ इस बीच एमपीसीए ने एक टिकट बुकिंग वेबसाइट के जरिए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री आज से शुरू कर दी जो तय टिकट कोटा खत्म न होने की स्थिति में 29 सितंबर तक चलेगी। अगर यह कोटा खत्म हो जाता है, तो वेबसाइट के जरिए  टिकट बिक्री 29 सितंबर से पहले ही रोक दी जाएगी। एमपीसीए शहर में काउंटरों के जरिए भी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के टिकट बेचेगा, लेकिन इस बिक्री की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ब्रिसबेन हीट्स से खेलेंगी भारतीय ओपनर स्मृति