गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian women's cricket team
Written By
Last Modified: दुबई , गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015 (17:24 IST)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ICC रैंकिंग में चौथे पायदान पर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ICC रैंकिंग में चौथे पायदान पर - Indian women's cricket team
दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा जारी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 
 
2013 में भारत में महिला विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड 109 अंकों के साथ तीसरे और भारत 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इसके बाद वेस्टइंडीज (99), दक्षिण अफ्रीका (92), पाकिस्तान (81), श्रीलंका (74), बांग्लादेश (57) और आयरलैंड (26) हैं।
 
रैंकिंग की घोषणा होने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा कि मैं खुश हूं कि आईसीसी ने महिला टीम रैंकिंग शुरू की है। अब द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में जीत से न सिर्फ टीमें आईसीसी महिला विश्‍व कप में जगह पाने के करीब पहुंचेंगी बल्कि उनकी रैंकिंग भी बेहतर होगी।
 
उन्होंने कहा कि भारत का अब अगला लक्ष्य 2017 में होने वाले महिला विश्‍व कप के लिए क्वालीफाई करना और रैंकिंग में शीर्ष पर रहना है। हमारे लिए यह चुनौतीपूर्ण है जरूर है, लेकिन असंभव नहीं। अगर हम लगातार कड़ी मेहनत करना जारी रखें तो हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। (वार्ता)