गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket team visited Bangladesh
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2015 (18:58 IST)

'बांग्लादेश फतह' करने पहुंची टीम इंडिया

'बांग्लादेश फतह' करने पहुंची टीम इंडिया - Indian cricket team visited Bangladesh
ढाका। भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 10 जून से शुरू होने जा रही एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए सोमवार को यहां ढाका पहुंच गई और पिछले 15 वर्षों में पड़ोसी मुल्क में यह उसकी सबसे मुश्किल सीरीज मानी जा रही है।  

नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में 14 सदस्यीय भारतीय टीम फातुल्ला में 10 जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट में खेलेगी जबकि वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम तीन मैचों की सीरीज ढाका में खेलेगी। टीम इंडिया कोलकाता में दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप के बाद सीधे इस सीरीज के लिए ढाका पहुंची है। 
       
तीनों वनडे मुकाबले मीरपुर में 18, 21 और 24 जून को खेले जाएंगे। इस सीरीज की खास बात यह है कि धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे जबकि लंबे अर्से बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर भी सभी की निगाहें रहेंगी। 
      
बांग्लादेश के खिलाफ पिछले 15 वर्षों में भारत के इस दौरे को सबसे मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि मेजबान टीम इस समय अपनी जबरदस्त फार्म में है और हाल ही में उसने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को पहली बार वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के अलावा ट्वंटी 20 सीरीज भी जीती थी जबकि उसने दो टेस्टों की सीरीज कड़े संघर्ष में 0-1 से गंवाई थी।  
 
ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने कोई ढिलाई न बरतते हुए पहली बार टीम के रवाना होने से पहले कोलकाता में संक्षिप्त फिटनेस कैंप आयोजित किया था, जिसमें सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा था जबकि इसके पहले तक केवल चोटिल खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट देना पड़ता था।

कर्नाटक के बल्लेबाज लोकेश राहुल डेंगू के कारण सीरीज से हट गए है। हालांकि अभी तक उनके स्थान पर नए खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं हुई है।  दो वर्षों बाद टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी टेस्ट में वापसी का मौका मिला है।

हरभजन ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार भारतीय टीम की ओर से खेला था। उन्हें खराब फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा की जगह टीम में लिया गया है।
                
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सात टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से छह में टीम को जीत मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है। दोनों टीमों ने आखिरी बार जनवरी 2010 में मीरपुर में एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट खेला था जिसमें भारत ने 10 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम की थी।

भारत ने  पहली बार 2000-01 में बांग्लादेश का दौरा किया था और उस समय बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा मिला था। भारतीय टीम ने उस समय से 2009-10 तक बांग्लादेश का चार बार दौरा किया है और इस दौरान उसने सात मैच खेले हैं। भारत ने 2000-01 में एकमात्र टेस्ट जीता था जबकि 2004-05 में दो टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीती थी। (वार्ता)