गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Cricket Team, India West Indies Test series
Written By
Last Modified: किंगस्टन , बुधवार, 27 जुलाई 2016 (16:42 IST)

आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम पहुंची किंगस्टन

आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम पहुंची किंगस्टन - Indian Cricket Team, India West Indies Test series
किंगस्टन। पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम 30 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए बुधवार को यहां पहुंच गई। पहले टेस्ट में 1 पारी और 92 रन से जीत दर्ज करने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं।
पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने प्ले स्टेशन पर व्यस्त दिखे। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे कोहली, भुवनेश्वर कुमार और रिद्धिमान साहा के साथ फीफा फुटबॉल गेम का मजा ले रहे हैं।
 
मुख्य कोच अनिल कुंबले, कोहली और धवन ने कारगिल दिवस के मौके पर भारतीय सैनिकों को नमन भी किया। कोहली ने कहा कि 60 दिन, ऑपरेशन विजय। मैं उस समय स्कूल में था। मुझे याद है कि हर परिवार कैसे सैनिकों के दर्द में सहभागी था। हमने उनके लिए दुआएं की और भारतीय होने पर गर्व महसूस किया। सैनिकों और उनके परिवारों के लिए... आप भारत के असली हीरो हो। जय हिन्द। 
 
इस बीच कैरेबियाई टीम भी यहां पहुंच गई है । (भाषा)
ये भी पढ़ें
गली-गली में फुटबॉल को बढ़ावा देना चाहती है केंद्र सरकार