शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india win series in australia by 2-1 here is records capsule
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जनवरी 2019 (11:46 IST)

यह नया हिन्दुस्तान है, ये टीम इंडिया घर में घुसकर मारती है, ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा

यह नया हिन्दुस्तान है, ये टीम इंडिया घर में घुसकर मारती है, ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा - india win series in australia by 2-1 here is records capsule
सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट बारिश के कारण रद्द हो गया। इस ड्रॉ के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीत ली। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में इस जीत को 1983 की वर्ल्ड कप जीत से भी बड़ा बताया।
 
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कई इतिहास रचे। एक नजर उन रिकॉर्डों पर, जो इस सीरीज में टीम इंडिया ने बनाए। भारत की इस जीत में पुजारा, कोहली, बुमराह, पंत और शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
 
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया दुनिया का पांचवीं टीम बन गई है। टीम इंडिया के पहले इंग्लैंड 13 बार, वेस्टइंडीज 4 बार, न्यूजीलैंड एक बार और द. अफ्रीका 3 बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत चुकी है।
 
विदेशी सरजमीं पर विराट कोहली की कप्तानी में यह चौथी जीत है। कोहली की कप्तानी में अब तक विदेशी सरजमीं पर जीत- 2015 में श्रीलंका के विरुद्ध 2-1, 2016 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2-0, 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध 3-0 और 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी।
 
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे पहले टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने साल 1882-83 में जीती थी। वेस्टइंडीज ने 1979-80, न्यूजीलैंड ने 1985-86, द. अफ्रीका ने 2008-09 और अब भारत ने 2018-19 में जीती है।
ये भी पढ़ें
Sydney Test : मेरे करियर की ‘सबसे बड़ी जीत’: विराट