शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs south africa odi kanpur security
Written By
Last Updated :कानपुर , शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (15:02 IST)

भारत- द. अफ्रीका वनडे के लिए चाकचौबंद सुरक्षा

भारत- द. अफ्रीका वनडे के लिए चाकचौबंद सुरक्षा - india vs south africa odi kanpur security
कानपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रीन पार्क में 11 अक्टूबर को होने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

 
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक करंगे, जबकि समापन और पुरस्कार वितरण प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। शहर के पुलिस अधिकारियों को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चिंता है जिसके लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।
 
कानपुर के जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि मैच की सुरक्षा के लिए दूसरे जिलों से भी पुलिस बुलाई गई है। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की 12 कंपनियां तैनात होंगी, जिनमें सीआईएसएफ की टुकड़िया भी शामिल रहेंगी।
 
इसके अलावा स्टेडियम के अंदर और बाहर करीब 3000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। मैदान में भीड़ के दौरान दर्शकों में सादे वेश में महिला और पुलिस कर्मी भी तैनात होंगे ताकि वे भीड़ में मौजूद उपवद्रियों पर नजर रख सकें।
 
शहर और स्टेडियम के बाहर ट्राफिक दुरूस्त रखने के लिए दो ट्राफिक इंस्पेक्टर, 35 ट्राफिक दरोगा, 50 हेड कांस्टेबल ट्राफिक, व 100 ट्राफिक सिपाही मौजूद रहेंगे।
 
ग्रीन पार्क के अंदर और बाहर तथा खिलाड़ियों के होटल के अंदर और खिलाड़ियों के ग्रीन पार्क के अंदर सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनका कंट्रोल रूम ग्रीन पार्क के अंदर ही होगा, ताकि कहीं भी कोई गड़बड़ी होने पर तुरंत वहां सुरक्षा बल पहुंच सके।
 
मैच के स्थान ग्रीन पार्क और खिलाड़ियों के ठहरने के होटल लैंडमार्क को 18 जोन और 45 सेक्टर में बांटा गया है। जहां मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। किसी भी खिलाड़ी को बिना बीसीसीआई अधिकारियों की अनुमति के होटल से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह किसी को भी होटल के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। 
 
एसएसपी माथुर ने बताया कि ग्रीन पार्क के चारों तरफ से 10 अक्टूबर की रात को ही पुलिस की टीमें तैनात हो जाएंगी और ग्रीन पार्क के आसपास तक किसी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मैच के दिन स्टेडियम के आसपास केवल वही वाहन आ सकेंगे जिन्हें ट्राफिक विभाग ने विशेष पास जारी किए हों। शेष वाहन स्टेडियम से कुछ दूरी पर बनी पार्किंग में खड़े होंगे।
 
डीएम शर्मा ने बताया कि मैच के दौरान स्टेडियम में केवल मोबाइल और चश्मा लाने की अनुमति होगी। खाने पीने के लिए स्टेडियम के अंदर ही व्यवस्था होगी। पानी और कोल्ड ड्रिंक के इंतजाम कागज के गिलासों में होंगे और किसी भी तरह की बोतल या टिफिन मैच में लाने नहीं दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ खबरें मिली थी कि मैच के फर्जी टिकट बेचे जा रहे हैं, लेकिन यह सूचना सच नहीं पाई गयी, फिर भी स्टेडियम में तीन बार टिकट की जांच होगी और मैच के दौरान भी बीच में टिकट की जांच की जाएगी। इसलिए सभी दर्शकों को अपने टिकट मैच समाप्त होने तक अपने पास रखने के लिए कहा गया है।
 
मैच का उद्घाटन सुबह नौ बजे प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक करेंगे। लेकिन, ग्रीन पार्क स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश सुबह साढ़े छह बजे से आरंभ हो जाएगा। मैच का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे।
 
मैच के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में वीआईपी कमांडो तैनात रहेंगे जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेंगे। मैच को लेकर प्रशासन और पुलिस विशेष व्यवस्था कर रहा है और स्टेडियम के चारों तरफ सुरक्षा घेरे का इंतजाम किया गया है तथा खिलाड़ियों के स्टेडियम आने के रास्ते पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। (भाषा)