गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs england test we did not take advantage of good start says jos buttler
Written By
Last Modified: नाटिंघम , सोमवार, 20 अगस्त 2018 (10:14 IST)

INDvsENG : हमने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाया : बटलर

INDvsENG : हमने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाया : बटलर - india vs england test we did not take advantage of good start says jos buttler
नाटिंघम। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक समय बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाने के बाद उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।
 
 
बटलर ने कहा कि यह काफी निराशाजनक है। अच्छी शुरूआत के बाद हमने लय खो दी। हमें अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे खेलना होगा। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों के लिए कई बार मुश्किल हो जाता है। लय हासिल होने पर गेंदबाजी करते समय लगता है कि हम हर गेंद पर विकेट ले लेंगे। बटलर ने कहा कि दूसरी पारी में उन गलतियों को दोहराने से बचना होगा। 
 
उन्होंने कहा कि हमें काफी मेहनत करके अनुशासित रहना होगा। टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी की और टीम की असल परीक्षा होती है और ऐसे कठिन हालात से ही वापसी करनी होती है। हम उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे।
 
बटलर ने कहा, इंग्लैंड में हालात काफी कठिन हो सकते हैं। भारतीयों ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उनका सामना नहीं कर सके। भारतीय टीम दुनिया की नंबर एक टीम यूं ही नहीं है। उनके खिलाफ खेलना हमेशा कठिन होता है। दो टेस्ट हारने से ही हम उन्हें हलके में लेने की गलती नहीं कर सकते। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियाई खेलों में भारत की झोली में आया तीसरा पदक, दीपक कुमार ने एयर राइफल में जीता रजत पदक