गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India team, ICC test ranking, india occupies 4th position
Written By
Last Updated :दुबई , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (01:00 IST)

टेस्ट रैंकिंग में भारत चौथे नंबर पर बरकरार

टेस्ट रैंकिंग में भारत चौथे नंबर पर बरकरार - India team, ICC test ranking, india occupies 4th position
दुबई। भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में चौथा स्थान बरकार रखा है लेकिन फिलहाल इस एशियाई टीम से एक  अंक पीछे इंग्लैंड के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज श्रृंखला के दौरान आगे बढ़ने का मौका है।
बुधवार को कार्डिफ में एशेज श्रृंखला शुरू होगी तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों इस प्रतिष्ठित सीरीज के जीतने के  अलावा रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश करेंगे।
 
इंग्लैंड 97 अंक के साथ भारत से पीछे पांचवें स्थान पर है। वह दशमलव अंक तक गणना करने पर पाकिस्तान से  आगे है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया 111 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
 
इंग्लैंड अगर श्रृंखला 3-0 या इससे बेहतर अंतर से जीतता है दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है लेकिन अगर  ऑस्ट्रेलिया पांचों टेस्ट जीत जाता है तो मेजबान टीम सातवें स्थान पर खिसक जाएगी।
 
इसके विपरीत 5-0 की जीत से ऑस्ट्रेलिया के 118 अंक हो जाएंगे और उसके तथा शीर्ष पर चल रहे दक्षिण  अफ्रीका के बीच 12 अंक का अंतर रह जाएगा। इंग्लैंड की टीम अगर पांचवें मैच में जीत दर्ज करती है तो  ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर खिसक जाएगा।
 
इंग्लैंड अगर 3-0 या 4-1 से जीत दर्ज करता है तो ऑस्ट्रेलिया अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी से पीछे तीसरे स्थान  पर खिसक जाएगा।
 
टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान स्टीवन स्मिथ अपना शीर्ष स्थान बचाने के इरादे से उतरेंगे।  स्मिथ को अभी दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स पर पांच अंक की बढ़त हासिल है।
 
इस बीच विराट कोहली 10वें स्थान के टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।  दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन की अगुआई वाली टेस्ट गेंदबाजों की सूची में भारत के किसी भी गेंदबाज को शीर्ष 10  में जगह नहीं मिली है।(भाषा)