शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India team, announcement, Bangladesh tour, MS Dhoni
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मई 2015 (20:06 IST)

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम घोषित, हरभजन की वापसी

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम घोषित, हरभजन की वापसी - India team, announcement, Bangladesh tour, MS Dhoni
मुंबई। भारतीय क्रिकेट में दोबारा वापसी की इच्छा व्यक्त करने के ठीक बाद अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह की लंबे अर्से बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई और उन्हें बुधवार को बांग्लादेश दौरे के लिए एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है जबकि सीनियर खिलाड़ियों के आराम की खबरों को दरकिनार करते हुए विराट कोहली को टेस्ट और महेंद्र सिंह धोनी को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
 
    
संदीप पाटिल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई चयनकर्ताओं की बैठक में सात से 24 जून तक चलने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का चयन किया गया जिसमें एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। 
 
करीब दो वर्षों के लंबे अर्से बाद टीम में वापसी कर रहे हरभजन को एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है और वह रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे ऑफ स्पिनर के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि टेस्ट टीम में आलराउंडर रवींद्र जडेजा को बाहर रखा गया है। 
      
चयन से पहले खबरें थी कि विराट और धोनी सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने बांग्लादेशदौरे से आराम मांगा है लेकिन बैठक में मौजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस सीरीज के लिए टीम के किसी भी सीनियर खिलाड़ी ने विश्राम नहीं मांगा था, इसलिए वनडे में स्वभाविक कप्तान धोनी को जबकि टेस्ट में विराट को नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है। 
       
मुख्य चयनकर्ता पाटिल ने बताया कि तीन वनडे मैचों की सीरीज में धोनी ही कप्तान की भूमिका में होंगे जबकि उनके टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद विराट एकमात्र टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे। 
 
बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में प्रदर्शन को देखने के बाद आगामी सीरीज को कमतर नहीं आंका जा सकता है और इसी के मद्देनजर चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों सहित मजबूत टीम उतारी है। 
 
पाटिल ने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम चयन में ऑलराउंडर युवराज सिंह को लेकर कहा कि बैठक में युवराज के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। टेस्ट क्रिकेट में भारत के तीसरे सर्वाधिक 413 विकेट  लेने वाले गेंदबाज हरभजन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2013 में आखिरी बार भारतीय टीम की ओर से खेले थे। 
       
भज्जी इस समय बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और वह आईपीएल आठ मुंबई इंडियन्स की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 14 मैचों में 16 विकेट चटकाए है। हरभजन ने पहले क्वालिफायर में चेन्नई के दो विकेट एक ओवर में चटकाकर मुंबई को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 
 
हरभजन ने सुरेश रैना को अपनी गेंद पर कैच करने के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी को अगली गेंद पर पगबाधा कर मैच का रूख मुंबई के पक्ष में मोड़ दिया था।
      
पाटिल ने कहा बांग्लादेश की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप और वहां की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हमारे लिए टीम में एक और स्पिनर को रखना जरूरी था। 
 
उन्होंने कहा अश्विन और कर्ण शर्मा भी टेस्ट टीम में अन्य स्पिनर होंगे। हमने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों को उतारने का प्रयास किया है। इसमें हमने भावुकता से नहीं बल्कि कई पहलुओं को ध्यान में रखकर ही खिलाड़ियों का चयन किया है।
       
विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली गई चार टेस्टों की सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है लेकिन वनडे में वह टीम का हिस्सा है। जडेजा फिलहाल कुछ खास फार्म में नहीं चल रहे हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है। 
 
हालांकि तेज गेंदबाज जहीर खान और युवराज को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है और एक बार फिर इन सीनियर खिलाड़ियों को टीम में वापसी का मौका नहीं मिल सका है।  
 
भारतीय टीम फातुल्ला में  10 से 14 जून तक एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी जबकि मीरपुर में 18, 21 और 24 जून को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। भारत ने पिछले वर्ष आईपीएल के बाद ही बांग्लादेश का दौरा किया था और तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। 
      
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल और भुवनेश्वर कुमार है। वनडे टीम में चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर रखा गया है और वनडे में टीम में उनकी जगह धवल कुलकर्णी को शामिल किया गया है।
   
 
वनडे टीम : महेन्द्रसिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, आर. अश्विन, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव।

टेस्ट टीम :  विराट कोहली(कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, आजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, हरभजन सिंह, करण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुन एरॉन, ईशांत शर्मा।