शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India South Africa Test
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (21:23 IST)

द. अफ्रीका से 11 साल बाद श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगा भारत

द. अफ्रीका से 11 साल बाद श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगा भारत - India South Africa Test
नई दिल्ली। श्रीलंकाई सरजमीं पर 22 साल बाद पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम का अगला लक्ष्य अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 11 वर्षों से श्रृंखला नहीं जीत पाने का सिलसिला तोड़ना होगा। 
दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन टी20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए इस महीने के आखिर में भारत दौरे पर आएगी। इन दोनों टीमों के बीच पहले सीमित ओवरों के मैच खेले जाएंगे जबकि टेस्ट श्रृंखला पांच नवंबर से शुरू होगी। 
 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 11 टेस्ट श्रृंखलाएं खेली गई हैं। इनमें से दक्षिण अफ्रीका ने छह और भारत ने दो श्रृंखलाओं में जीत दर्ज की है। बाकी तीन श्रृंखलाएं बराबरी पर समाप्त हुईं। भारत ने अपनी दोनों श्रृंखलाएं घरेलू धरती पर जीती, लेकिन इनमें से आखिरी सीरीज उसने 2004 में अपने नाम की थी और उसके बाद से वह विश्व की नंबर एक टीम को टेस्ट श्रृंखला में नहीं हरा पाया है। 
 
सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम ने 2004 में कोलकाता में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच आठ विकेट से जीतकर दो टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की थी। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच पांच श्रृंखलाएं खेली गई हैं जिनमें दो दक्षिण अफ्रीका ने जीती जबकि तीन बराबरी पर छूटी। भारत ने 2004 से पहले 1996 में दक्षिण अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। 
 
विराट कोहली की टीम नवंबर में जब फिर से टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी तो वह घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर दक्षिण अफ्रीका से 11 साल बाद श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगी।
 
भारत ने पिछले दस वर्षों में दक्षिण अफ्रीका को दो बार उसकी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में हराया। उसने 2006-07 के दौरे में जोहानसबर्ग में खेला गया पहला टेस्ट मैच 123 से जीता था लेकिन अगले दोनों मैचों में हारने के कारण वह तीन मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पराजित हो गया था। 
 
इसके बाद भारत ने 2010 के दौरे में तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई थी। भारतीय टीम ने टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका का आखिरी दौरा 2013 में किया था लेकिन वह दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-1 से हार गया था। इस बीच दो अवसरों पर दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आई थी। इन दोनों मौकों 2008 और 2010 की टेस्ट श्रृंखलाएं 1-1 से बराबर रही थीं। 
 
इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने भी पिछले 15 साल से भारतीय सरजमीं पर कोई सीरीज नहीं जीती है। उसने भारत में आखिरी टेस्ट श्रृंखला 2000 में जीती थी। जहां तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड की बात है तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से सात मैचों में भारत ने जीत दर्ज की जबकि 13 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। बाकी नौ मैच ड्रॉ रहे।
 
भारतीय धरती पर अब तक दोनों टीमों के बीच 12 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने पांच-पांच मैच जीते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे। इन दोनों टीमों के बीच जो सबसे पहली श्रृंखला 1992 में खेली गई थी, वह भी चार टेस्ट मैचों की थी, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से जीता था। 
 
नवंबर दिसंबर में होने वाली टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच पांच से नौ नवंबर के बीच मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद 14 से 18 नवंबर तक बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट, 25 से 29 नवंबर तक नागपुर में तीसरा टेस्ट और तीन से छह दिसंबर तक दिल्ली में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। (भाषा)