गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-South Africa T-20 live
Written By
Last Updated : रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (22:42 IST)

भारत-दक्षिण अफ्रीका : पहले टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

भारत-दक्षिण अफ्रीका : पहले टी20 मैच के हाईलाइट्‍स - India-South Africa T-20 live
जोहानसबर्ग। शिखर धवन के 72 रनों के बाद भुवनेश्वर कुमार के 'पंजे' (4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट) में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने जकड़ लिया और पहले टी20 मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाट्‍स...


मैच का ताजा स्कोर जानने के लिए क्लिक करें

भारत ने पहला टी20 मैच 28 रनों से जीता
* दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी 
* भुवनेश्वर कुमार के पंजे में जकड़ा दक्षिण अफ्रीका
* भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए
* उनादकट, हार्दिक पांड्‍या और चहल ने 1-1 विकेट आपस में बांटे
* 21 फरवरी को दूसरा टी20 मैच सें‍चुरियन में खेला जाएगा
 
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर 35 रनों की जरूरत 
भारत पहले टी20 मैच को जीतने की दहलीज पर 
* मेजबान टीम ने लगातार तीन विकेट गंवाए
* क्लासेस 16, क्रिस मॉरिस 0 और डेन पेटरसन 1 रन बनाकर लौटे
* भुवनेश्वर कुमार ने मैच पांच विकेट झटके
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 18.1 में 8 विकेट खोकर 165 रन 
 
दक्षिण अफ्रीका ने नाजुक मौके पर गंवाया पांचवां विकेट 
* डेन्ड्रिक्स को 70 रनों पर भुवनेश्वर की गेंद पर धोनी ने लपका
* 17.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट खोकर 154 रन
 
* 18 गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 50 रनों की दरकार

* 24 गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 65 रनों की दरकार
* डेन्ड्रिक्स 68 और हेनरिक क्लासेस 1 रन पर क्रीज में मौजूद
 
दक्षिण अफ्रीका ने चौथा विकेट गंवाया...
* चहल की गेंद पर बेहारदीन (39) को मनीष पांडे ने लपका
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 14.6 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन
* 12 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका 3 विकेट के नुकसान पर 103 
* हेन्ड्रिक्स 47 और बेहारदीन 25 रनों पर नाबाद
 
* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 54 गेंदों पर 115 रनों की दरकार
* 11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट खोकर 89 रन 
* बेहारदीद 20 और हेन्ड्रिक्स 39 रनों पर नाबाद
 
* 10 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 79 रन बनाए हैं 
* हेन्ड्रिक्स 31 और बेहारदीन 18 रनों पर नाबाद
* 9 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए
 
दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट पैवेलियन लौटा
* हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर डेविड मिलर (2) को शिखर धवन ने लपका
* कैच लपकने के बाद शिखर 'गब्बर' की मुद्रा में खम ठोंका
* 6.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट खोकर 48 
* जेजे हेन्ड्रिक्स 18 रनों पर अभी भी दूसरे छोर पर नाबाद हैं 
 
भुवनेश्वर कुमार ने भारत को दिलाई दूसरी कामयाबी...
* जेपी डुमिनी का शानदार कैच भुवनेश्वर की गेंद पर सुरेश रैना ने लपका
* जेपी डुमिनी केवल 3 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं 
* सुरेश रैना ने पीछे की ओर दौड़ लगाकर खूबसूरत कैच लपका 
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका...स्मड्‍स आउट
* भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई
* 14 रन बनाने वाले स्मड्‍स छक्का लगाने के प्रयास में शिखर के हाथों कैच आउट
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 29 रन 
* जेजे हेन्ड्रिक्स 14 रनों पर नाबाद
 
* 2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना कोई नुकसान के 20 रन
* स्मड्‍स 13 और जेजे हेन्ड्रिक्स 6 रन पर नाबाद
* हेन्ड्रिक्स पिछले साल घरेलू सीजन में 8 मैचों में 351 रन ठोंक चुके हैं
* हेन्ड्रिक्स 2 शतकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के पिछले साल टॉप स्कोर थे  
 
दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य 
* भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए
* मनीष पांडे 29 और हार्दिक पांड्‍या 13 रन पर नाबाद रहे
* भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 72 रन शिखर धवन ने बनाए 
* दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पदार्पण मैच खेलने वाले जूनियर डाला ने 2 विकेट लिए 
* मैच के अंतिम पांच ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 45 रन बनाए और 1 विकेट हासिल किया
* छठे वनडे मैच में भी दक्षिण अफ्रीका को 205 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसमें वह हार गया था
* इस मैदान पर इससे पहले भारत ने 2007 में विश्व कप में 20 ओवर में 218 रन बनाए थे

भारत ने पांचवां विकेट एमएस धोनी का गंवाया
* महेंद्र सिंह धोनी 16 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड 
* 18.1 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 183 रन
* मनीष पांडे 24 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद 

* 17 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 175 रन 
* मनीष पांडे 22 और महेंद्र सिंह धोनी 10 रन पर नाबाद 
* महेंद्र सिंह धोनी को 17वें ओवर में जीवनदान मिला
* देखना यही होगा कि धोनी इस जीवनदान का कितना फायदा उठाते हैं
 
* 15 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 157 रन 
* मनीष पांडे 15 और महेंद्र सिंह धोनी 1 रन पर नाबाद

शिखर धवन 72 रनों पर आउट...भारत ने चौथा विकेट गंवाया
* भारत का स्कोर 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन 

*शिखर धवन का अर्धशतक
* शिखर धवन 51 और मनीष पांडेय 10 रन पर नाबाद हैं
* भारत ने 11.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए हैं

* 10 ओवर में भारत ने तीन विकेट खोकर 110 रन बनाए हैं
* इस वक्त शिखर धवन 43 और मनीष पांडे 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं
 
*  भारत को करारा झटका..कप्तान विराट कोहली आउट
* विराट कोहली 26 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं
* भारत ने तीसरा विकेट 9.3 ओवर में विराट कोहली का गंवाया
* शिखर धवन विकेट के दूसरे छोर पर खूंटा गाड़कर बैठे हैं

फरहान ने कोहली का आसान लड्डू कैच टपकाया
* 10 रन के स्कोर पर विराट कोहली को जीवनदान मिला 
* विराट कोहली 10 और धवन 34 रन बनाकर क्रीज पर 
* सात ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 84 रन
 
* 5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 60 रन
* चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 49 रन
* जूनियर डाला ने अपनी गेंद पर सुरेश रैना को किया आउट 
* सुरेश रैना 15 रन बनाकर आउट 
* भारत का दूसरा विकेट गिरा
 
* भारत का पहला विकेट गिरा 
* रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट 
* भारतीय टीम का स्कोर 1.5 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 23 रन
* भारत ने पहले ओवर में बिना कोई विकेट खोए बनाए 1 रन
* शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर