शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India South Africa, ODI live Score
Written By
Last Updated :पोर्ट एलिजाबेथ , बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (00:59 IST)

भारत-दक्षिण अफ्रीका पांचवें वनडे मैच के हाइलाइट्स...

भारत-दक्षिण अफ्रीका पांचवें वनडे मैच के हाइलाइट्स... - India South Africa, ODI live Score
पोर्ट एलिजाबेथ। छह मैचों की वनडे सीरीज के पांचवें मैच में आज भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से रौंदकर पोर्ट एलिजाबेथ में पिछले पांच मैचों के हारने के बाद पहली बार बड़ी जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार करते हुए रोहित शर्मा के शतक (115) की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 274 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.2 ओवरों में 201 रनों पर ही सिमट गई। कुलदीप यादव ने 57 रन देकर 4 विकेट लिए। सीरीज में भारत अब 4-1 से आगे है।  पढ़िए मैच के हाइलाइट्स... 
 
* दक्षिण अफ्रीका की पारी 42.2 ओवरों में 201 रनों पर सिमटी
* भारत ने यह मैच 73 रन से जीतकर जश्न मनाया
* दक्षिण अफ्रीका ने नौंवा विकेट तरबेज शम्सी का और दसवां विकेट मोर्कल का गंवाया
* भारत की तरफ से कुलदीप ने 4 और चहल व हार्दिक पांड्‍या ने 2-2 विकेट लिए 
 कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई आठवीं सफलता
* क्लासेन (39) को कुलदीप यादव की गेंद पर धोनी ने स्टंप आउट किया
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 41.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 197 
* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 50 गेंदों पर 78 रनों की आवश्यकता
* दक्षिण अफ्रीका का सातवां विकेट पैवेलियन लौटा
* कुलदीप यादव की गेंद पर रबाड़ा (3) को चहल ने लपका
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 41.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन
* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 52 गेंदों 79 रनों की दरकार 

* दक्षिण अफ्रीका पर हार का संकट गहराया
* 38 ओवरों के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट खोकर 187 
* 72 गेंदों पर 88 रनों की दरकार, 4 विकेट आउट होना शेष
* हाशिम आमला (71) के रन आउट के बाद दक्षिण अफ्रीका की कमर टूटी
* कुलदीप यादव ने क्लुकवायो (0) को बोल्ड करके मेजबान टीम को दिया छठा झटका
* दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां विकेट 166 और छठा विकेट 168 पर गंवाया 

* चहल ने भारत को दिलाई चौथी सफलता...
* लंबे अंतराल के बाद भारतीय चेहरों पर आई चमक
* चहल ने डेविड मिलर (36) को अपनी फिरकी के जादू में उलझाया
* डेविड मिलर जब तक गेंद को समझ पाते, तब तक वे बोल्ड हो चुके थे
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 127 रन 

* 24 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट खोकर 114 रन
* डेविड मिलर 34 और हाशिम आमला 35 रन पर नाबाद
 
* दक्षिण अफ्रीका ने 13 ओवर के भीतर तीन विकेट गंवाए
* मेजबान टीम ने पहला विकेट मार्कराम (32) का खोया
* मार्कराम को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 9.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 52 रन
* जब स्कोर 10.5 ओवर में 55 पर पहुंचा तब दूसरा विकेट आउट
 
* हार्दिक पांड्‍या ने जेपी डुमिनी (1) को अपना निशाना बनाया
* दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट 12.5 ओवर में 65 रन पर खोया
* हार्दिक पांड्‍या ने एबी डीविलियर्स को 6 रन पर पैवेलियन भेजा 
* 50 ओवर में भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 274 रन
* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 275 रनों का लक्ष्य
* भुवनेश्वर कुमार 19 और कुलदीप यादव 2 रन पर नाबाद रहे
* लुंगी ने 9 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट हासिल किए

* भारत ने सातवां विकेट खोया...धोनी आउट
* भारत ने धोनी के रूप में सातवां विकेट खोया
* लुंगी की गेंद पर मार्कराम ने धोनी (13) खूबसूरत कैच गोता लगाकर लपका
* इस मैच में लुंगी का यह चौथा विकेट है
* भारत का स्कोर 48.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन 
* लुंगी ने मैच का तीसरा विकेट लिया
* अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी ने भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस कर डाला
* लुंगी ने श्रेयस अय्यर (30) को विकेटकीपर क्लासेन के दस्तानों में समाकर तीसरा विकेट लिया
* भारत का स्कोर 44.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 239 रन 
* भारत ने पिछले 3 रन में तीन विकेट गंवाए हैं 

* भारत ने धड़ाधड़ 2 विकेट खोए...शतकवीर रोहित शर्मा आउट 
* रोहित शर्मा को लुंगी ने 115 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर क्लासेन के दस्तानों में समाया
* रोहित ने 126 गेंदों में 115 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल हैं
* भारत का स्कोर 42.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 236 रन
* लुंगी ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्‍या को आउट लिया
* हार्दिक को खाता खोलने के पहले ही लुंगी की गेंद पर विकेटकीपर क्लासेन ने लपका
* इस समय श्रेयस अय्यर (29) के साथ धोनी (0) क्रीज पर हैं
 
इससे पहले भारत के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पिछले मैच के शतकवीर शिखर धवन 34 रन बनाकर आउट हो गए। धवन ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 48 रन जोड़े।  

इसके बाद रोहित और कप्तान विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए बह़ी साझेदारी निभाई और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों को नसीहतें दीं। रोहित ने सीरीज़ में पहली बार अर्धशतक बनाया।

25 ओवरों के खेल के बाद भारत का स्कोर 148/1 था। 26वें ओवर में कोहली रन आउट हुए। एक मुश्किल रन लेने के प्रयास में कोहली को जेपी ड्यूमिनी ने रन आउट कर दिया। कोहली और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। 
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस के बाद कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते। उन्होंने बताया कि इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और जो टीम चौथे वनडे में उतरी थी, वही इस मैच में भी है। 
 
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्केरम ने कहा कि पिछले मैच में जीत के बाद हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और हम यह मोमेंटम कायम रखना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम में एक बदलाव है। क्रिस मौरिस के स्थान पर तबरेज़ शम्सी को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है।