गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, PCB
Written By
Last Modified: कराची , रविवार, 2 अगस्त 2015 (19:46 IST)

भारत नहीं आता तो हमारे पास विकल्प है : शहरयार खान

भारत नहीं आता तो हमारे पास विकल्प है : शहरयार खान - India, PCB
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि यदि भारत दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने से इंकार कर देता है, तो पीसीबी इसके विकल्प पर काम कर रहा है।
 
शहरयार ने लंदन से जियो सुपर चैनल से कहा कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच वर्तमान तनाव के बावजूद श्रृंखला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।
 
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है लेकिन हां हमने इसके विकल्प पर भी काम करना शुरू कर दिया है जिसका मैं अभी खुलासा नहीं कर सकता। यदि दिसंबर में यह श्रृंखला नहीं हो पाती तो उस स्थिति के लिए हमने कुछ बोर्ड से बात की है। हम इस खाली समय का उपयोग करना चाहते हैं।
 
शहरयार ने कहा कि वे भारतीय अधिकारियों और पाकिस्तान सरकार के संपर्क में थे लेकिन उन्होंने कहा कि भारत से सुस्त प्रतिक्रिया मिली है।
 
उन्होंने कहा कि यह हमारी घरेलू श्रृंखला और भारतीय बोर्ड के साथ हमारे करार के अनुसार 6 श्रृंखलाओं में से पहली श्रृंखला है। यदि यह श्रृंखला नहीं होती तो फिर मैं नहीं जानता कि उस करार का भविष्य क्या होगा।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने शासन में पिछले साल आमूलचूल बदलाव करके भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को अधिकतर अधिकार दे दिए थे तब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक करार पर हस्ताक्षर किए थे। (भाषा)