मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-England Test Johnny Bairstow Test Match
Written By
Last Modified: बर्मिंघम , बुधवार, 1 अगस्त 2018 (23:30 IST)

पहले टेस्ट में इंग्लैंड पहले ही दिन 'बैकफुट' पर, अश्विन ने झटके 4 विकेट

पहले टेस्ट में इंग्लैंड पहले ही दिन 'बैकफुट' पर, अश्विन ने झटके 4 विकेट - India-England Test Johnny Bairstow Test Match
बर्मिंघम। कप्तान जो रूट 80 और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो 70 रन के बूते पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आज पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर 285 रन बनाए। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए 25 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। 
 
दिन का खेल समाप्त होने के समय एस करन 24 रन पर खेल रहे थे जबकि एंडरसन को अपना खाता खोलना बाकी है। आज यदि भारत के पास एक और स्पिनर होता तो इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ जाती।
 
इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 28 ओवर में एक विकेट खोकर 83 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने चायकाल तक के सत्र में कीटन जेनिंग्स और डेविड मलान के विकेट गंवाए। जेनिंग्स को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया और फिर मलान को पगबाधा किया। जेनिंग्स ने 98 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 42 रन बनाये। मलान आठ ही रन बना सके। मलान ने पगबाधा फैसले के खिलाफ रेफरल लिया लेकिन वह पगबाधा करार दिए गए।
          
रुट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 139 गेंदों में सात चौकों की मदद से 65 रन बना लिए हैं। रुट ने अपना अर्धशतक 107 गेंदों में पूरा किया और उन्होंने अपनी पारी का 40वां रन बनाने के साथ ही अपने 70वें टेस्ट में 6000 रन पूरे कर लिए। उनके साथ क्रीज पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो 45 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 51 रन जोड़ दिए हैं।
         
लंच से पहले इंग्लैंड का गिरा एकमात्र विकेट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिया। अश्विन ने ओपनर एलेस्टेयर कुक को 13 रन पर बोल्ड किया। अश्विन के लिए यह आठवां मौका था, जब उन्होंने कुक को आउट किया। इंग्लैंड का पहला विकेट नौवें ओवर में 26 के स्कोर पर गिरा। कुक ने 28 गेंदों पर 13 रन में दो चौके लगाये।
         
अजीबो-गरीब तरीके से बोल्ड हुए जेनिंग्स : लंच के बाद जेनिंग्स अजीबो-गरीब तरीके से बोल्ड हो गए। शमी की गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और टप्पा खा कर स्पिन हो गई और स्टंप्स में घुस गई। बेल्स गिरने से जेनिंग्स बोल्ड हो गए और बड़ी निराशा के साथ पैवेलियन चल दिए।
          
भारतीय कप्तान विराट ने लंच से पूर्व पांच गेंदबाजों को आजमाया लेकिन इनमें सफलता सिर्फ अश्विन के हाथ लगी जिन्होंने सात ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया। उमेश यादव सात, ईशांत शर्मा छह, मोहम्मद शमी छह और हार्दिक पांड्या दो ओवर डालकर कोई विकेट नहीं निकाल पाये। लंच के बाद शमी ने भारत को दो सफलताएं दिलायीं। शमी ने 27 रन पर दो विकेट और अश्विन ने 33 रन पर एक विकेट लिया है।
         
इससे पहले इंग्लैंड ने अपने 1000वें टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट ने पहले टेस्ट के लिये टीम में तीन विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज़ों को एकादश में मौका दिया है जिनमें मध्यम तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव शामिल हैं।
        
स्पिनरों में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है जबकि रवींद्र जडेजा और चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव बाहर हैं। बल्लेबाजी में लोकेश राहुल को तीसरे नंबर पर मौका दिया गया जबकि आउट ऑफ फार्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा को बाहर बैठाया गया है। इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश की घोषणा मैच की पूर्व संध्या पर कर दी थी और इंग्लिश टीम में एकमात्र स्पिनर के रूप में आदिल राशिद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
काम आईं लोगों की दुआएं, बोरवेल से सलामत निकली सना