मुंबई। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (112 रन पर छ: विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रन की अविजित साझेदारी से भारत ने पहली पारी में मजबूत शुरुआत करते हुए शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 146 रन जोड़ लिए।
भारत ने पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 52 ओवरों में एक विकेट पर 146 रन बना लिए हैं और वह इंग्लैंड के स्कोर से अभी 254 रन पीछे है और उसके नौ विकेट सुरक्षित हैं। इस मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे ओपनर लोकेश राहुल (24) का विकेट सस्ते में खोने के बाद मुरली और पुजारा ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दिन के अंत तक क्रीज पर नाबाद टिके रहे।
मुरली ने 169 गेंदों की पारी में छ: चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 70 रन और पुजारा ने 102 गेंदों में छ: चौके लगाकर नाबाद 47 रन बना लिए हैं। भारत का एकमात्र विकेट मोइन अली ने लिया और राहुल को बोल्ड कर पैवेलियन भेजा। भारतीय ओपनर ने 41 गेंदों में चार चौके लगाकर 24 रन बनाए और पहले विकेट के लिए मुरली के साथ 39 रन जोड़े।
इससे पहले भारतीय स्पिनरों अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी को सुबह लंच के ठीक बाद 400 के स्कोर पर समेट दिया था। चेन्नई के गेंदबाज अश्विन ने एक बार फिर पारी में पांच विकेट की उपलब्धि दर्ज की। यह 23वीं बार है जब उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने 44 ओवर में 112 रन देकर छ: विकेट तथा जडेजा ने 37.1 ओवर में 109 रन देकर चार विकेट लिए।
इससे पहले मैच की सुबह इंग्लैंड ने अपनी पारी की शुरुआत पहले दिन के 288 रन पर पांच विकेट से आगे खेलते हुए की थी, लेकिन दोनों भारतीय स्पिनरों ने मेहमान टीम की पहली पारी 130.1 ओवर में 400 के स्कोर पर समेट दी। इंग्लैंड ने लंच तक दो विकेट शेष रहते 385 रन बनाए थे। लेकिन लंच के ठीक बाद भारतीय स्पिनरों अश्विन और जडेजा ने बाकी के दोनों विकेट भी 15 रन के भीतर चटकाते हुए इंग्लैंड की पारी समेट दी।
इंग्लैंड और भारतीय टीम मैच के पहले दिन लगभग बराबरी की स्थिति पर थीं। दूसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड के नाबाद बल्लेबाजों बेन स्टोक्स (25) और जोस बटलर (18) ने अच्छी शुरुआत करते हुए छठे विकेट के लिए 48 रन की अहम साझेदारी की, लेकिन अश्विन ने भारत को दिन की पहली कामयाबी चार ओवर बाद ही दिला दी और स्टोक्स को आउट कर इस साझेदारी पर भी ब्रेक लगा दिया।
स्टोक्स 31 रन पर आउट हुए जबकि बटलर (76) आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। अश्विन ने मैच के पहले दिन रूट, अली, जेनिंग्स और जॉनी बेयरस्टो के चार विकेट झटके थे और मैच के दूसरे दिन स्टोक्स का विकेट लेने के साथ पारी में अपने पांच विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया। स्टोक्स ने 92 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए।
मेहमान टीम 297 रन पर अपने छ: विकेट गंवाकर कुछ दबाव की स्थिति में दिख रही थी, लेकिन दूसरे छोर पर बटलर टिके रहे और उन्होंने क्रिस वोक्स (11) के साथ 23 रन, आठवें विकेट के लिए आदिल राशिद(04) के साथ 14 रन और फिर नौवें विकेट के लिए जेक बॉल (31) के साथ 54 रन की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 400 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
वोक्स को लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराकर सातवें बल्लेबाज के रूप में पैवेलियन भेजा और राशिद को भी अगले ओवर में बोल्ड कर सस्ते में निपटाते हुए लंच से पूर्व इंग्लैंड के आठ विकेट उड़ा दिए। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 385 रन था, लेकिन लंच के बाद बटलर और बॉल की साझेदारी पर अश्विन ने ब्रेक लगाया और जेक को पटेल के हाथों लपकवाया। यह पारी में उनका छठा विकेट था। जेक ने 60 गेंदों की पारी में चार चौके लगाकर 31 रन का अहम योगदान दिया और इंग्लैंड का नौवां विकेट गिर गया।
थोड़ी देर बाद जडेजा ने बटलर की सहनशीलता भी तोड़ दी और उन्हें भी बोल्ड कर इंग्लिश पारी 400 रन पर समेट दी। बटलर ने 137 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाकर 76 रन की दूसरी बड़ी पारी खेली। 26 वर्षीय बटलर का यह टेस्ट में छठा अर्द्धशतक है।
30 वर्षीय अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में कीटन जेनिंग्स, जो रूट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और जेक बॉल को आउट करने सहित कुल छ: विकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के टेस्ट में 23 बार पारी में पांच विकेट की उपलब्धि की भी बराबरी कर ली। उनका साथ अन्य स्पिनर जडेजा ने भी बखूबी दिया और कप्तान एलेस्टेयर कुक, जोस बटलर,क्रिस वोक्स और आदिल राशिद के विकेट निकाले। अन्य भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, जयंत यादव तथा उमेश यादव के हाथ खाली रहे। (वार्ता)