बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-England Perth one-day match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (17:16 IST)

पर्थ वनडे : भारत को हराकर इंग्लैंड फाइनल में

पर्थ वनडे : भारत को हराकर इंग्लैंड फाइनल में - India-England Perth one-day match
त्रिकोणीय श्रृंखला के अहम मैच में इग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने पर्थ वनडे में अपने प्रदर्शन से निराश किया, लेकिन जब गेंदबाजों की बारी आई तो उन्होंने एक समय इंग्लैंड के पांच विकेट 66 रनों की कीमत पर झटक लिए थे, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर (82) और जोस बटलर (67) ने बेहतरीन पारियां खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इंग्लैंड ने यह मैच तीन विकेट से जीतकर प्रतियोगिता का फाइनल में प्रवेश किया। 
 
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए और जवाब में इंग्लैंड के पांच शीर्ष बल्लेबाजों को केवल 66 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौटा दिया। हालांकि इसके बाद टेलर और बटलर ने छठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और मैच का पलड़ा एक बार फिर इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया। इंग्लैंड जब जीत से 10 रन दूर था तब टेलर 82 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। बटलर भी शमी का शिकार उस समय बने जब जीत के लिए केवल 8 रनों की जरूरत थी। 
 
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में जगह बना ली है, जहां रविवार को उसका मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम इस पूरी सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई।

भारत और इंग्लैंड के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला के महत्वपूर्ण मैच में अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय पारी बिखर गई।  देखते ही देखते भारत का शीर्ष क्रम ढह गया और पूरी टीम 48.1 ओवर में 200 रनों पर आउट हो गई। अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। अंतिम ओवरों में शमी ने मोहित शर्मा को साथ लेकर महत्पूर्ण साझेदारी की। शमी ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए, जबकि मोहित 7 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए स्टीवन फिन ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए। इस तरह इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 201 रनों का लक्ष्य मिला 
 
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (38) और अजिंक्य रहाणे (73) ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद विराट कोहली (8), सुरेश रैना (1), अंबाति रायडू (12), स्टूअर्ट बिन्नी (7),  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (17) और रवींद्र जड़ेजा (5) जल्दी आउट हो गए और भारत का स्कोर 165/9 हो गया। 
 
अंतिम विकेट के लिए मोहम्मद शमी ने मोहित शर्मा को साथ लेकर कुछ करारे स्ट्रोक लगाए और भारतीय पारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण रन जोड़े। शमी और मोहित ने अंतिम विकेट के लिए 35 रन जोड़े। 


201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। इयान बेल 10 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मोइन अली (17) भी अधिक देर तक टिक नहीं पाए और अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। 
 
इसके बाद स्टूअर्ट बिन्नी ने जो रूट (3) का महत्वपूर्ण विकेट भी भारत की झोली में डाल दिया। भारत को एक और बड़ी सफलता भी बिन्नी ने ही दिलवाई और इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन (2) को आअउट करके इंग्लैंड का स्कोर 54/4 कर दिया। 

इसके बाद बिन्नी ने रवि बोपारा (4) को भी चलता किया और इंग्लैंड का स्कोर 66/5 कर दिया। इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड टीम का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम ढहा दिया।  

लेकिन इसके बाद छठवें विकेट के लिए जेम्स टेलर और जोस बटलर ने महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और भारतीय गेंदबाजों को हावी होने से रोका। टेलर ने पारी के 33वें ओवर में अपने 50 रन पूरे किए।

टेलर और बटलर की इस साझेदारी से इंग्लैंड की मैच में वापसी हुई। बटलर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने छठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर भारतीय टीम को मैच में बैकफुट पर धकेल दिया। 








पेश हैं मैच के लाइव बिंदु-


* इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।  
* इंग्लैंड ने भारत को तीन विकेट से हराया। 
* इंग्लैंड का स्कोर 47 ओवर में 195 रन। 
* भारत इंग्लैंड मैच रोमांचक स्थति में पहुंचा।
* इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, टेलर 82 रन बनाकर आउट 
* जोस बटलर ने भी लगाया अर्धशतक, इंग्लैंड 177/5 (42 ओवर)

* टेलर और बटलर की पाररियों से इंग्लैंड जीत के करीब। 
 *बटलर और टेलर के बीच छठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी 
* इंग्लैंड के 150 रन पूरे। 39वें ओवर में इंग्लैंड 150 के पार।
* जेम्स टेलर का अर्धशतक पूरा, इंग्लैंड 132/5 
*  टेलर और बटलर कर रहे हैं जीत की कोशिश।
* भारत इंग्लैंड मैच रोमांचक मोड़ पर।  
* इंग्लैंड के 100 रन पूरे, टेलर और बटलर के बीच साझेदारी। 
* इंग्लैंड 101/5, 27 ओवर 
 * इंग्लैंड का पांचवा विकेट गिरा। 
*  रवि बोपारा 4 बनाकर आउट।
* बिन्नी ने लिया विकेट। 
* इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा।
* मोर्गन 2 रन बनाकर आउट
* बिन्नी ने मोर्गन को धवन के हाथों झिलाया।
* इंग्लैंड 16 ओवर में 46/3
* भारतीय गेंदबाजों ने दिया मैच को रोमांचक मोड़
* इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा।
* जो रूट 3 रन बनाकर आउट।
* बिन्नी ने लिया विकेट
*  इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा। 
*  मोइन अली 17 रन बनाकर आउट।
*  अक्षर पटेल ने लिया विकेट।
*  इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, बेल आउट। 
* बेल को मोहित शर्मा ने किया आउट। 
* बेल 10 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड 14/1 
* इंग्लैंड को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य। 
* भारतीय पारी 200 रन खत्म। शमी और मोहित के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी। 
* शमी और मोहित ने अंतिम विकेट के लिए 35 रन जोड़े। 
* भारत 48.1 ओवर में 200 रन बनाकर आउट। 
* अक्षर पटेल 1 रन बनाकर आउट। 
*भारत का नौवां विकेट गिरा।

* भारत का का स्कोर 164/8, 44वां ओवर। 
* रवींद्र जड़ेजा भी आउट। ब्रॉड को मिला विकेट। 
* धोनी 17 रन बनाकर बने एंडरसन का शिकार। 
* कप्तान धोनी भी आउट,  
* भारत का छठा विकेट गिरा।
* बिन्नी 7 रन बनाकर आउट।
* फिन ने बिन्नी को बेल के हाथों झिलाया।   
* फिन ने बटलर के हाथों रहाणे को कैच आउट करवाया। 
*रहाणे 73 रन बनाकर आउट।  
*भारत का पांचवां विकेट गिरा। 
* ब्रॉड ने बटलर के हाथों रायडू को कैच आउट करवाया। 
* अंबाती रायडू 12 रन बनाकर आउट।  
* भारत का चौथा विकेट गिरा। 
* 32 ओवर में भारत का स्कोर 120/3
* मोइन अली ने लिया रैना का विकेट। 
* सुरेश रैना 1 रन बनाकर आउट 
* भारत का तीसरा‍ विकेट गिरा।  
* भारत का स्कोर 103/2
*भारत का दूसरा विकेट गिरा। 
* कोहली 8 रन बनाकर आउट। 
* मोइन अली ने लिया कोहली का विकेट। 
* भारत के 100 रन पूरे, 26 ओवर में भारत का स्कोर 100/1 
* भारत का स्कोर 25 ओवर में 1 विकेट पर 96 रन।
*रहाणे का अर्द्धशतक। 71 गेंदों पर बनाए 50 रन।
*शिखर धवन आउट 38 बनाकर आउट।
*वोक्स ने धवन को बटलर के हाथों कैच आउट करवाया। 
*भारत का पहला विकेट गिरा।
*15 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 61 रन। 
* रहाणे 29 और धवन 31 रन रनों पर। 
* रहाणे 19 रन और धवन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
* भारतीय बल्लेबाजों की धीमी शुरुआत।
*10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 34 रन।
*पांच ओवरों के बाद भारत ने बिना कोई विकेट खोए बनाए 9 रन।

*रहाणे और धवन बल्लेबाजी के लिए उतरे।
*भारत ने पहले ओवर में बिना कोई विकेट खोए 1 रन बनाया।